Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowप्रदेश में बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले, 558 व्यक्तियों ने गंवाए...

प्रदेश में बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले, 558 व्यक्तियों ने गंवाए 1.73 करोड़ रूपये

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद साइबर ठगी के मामलों में कमी नहीं आ पा रही है। साइबर ठगों ने एक महीने में ही 558 व्यक्तियों से एक करोड़ 73 लाख रुपये की ठगी की है। यह वह मामले हैं, जिनमें स्पेशल टास्क फोर्स ने फाइनेंशियल अपराध के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं।

उत्तराखंड में बढ़ रहे साइबर ठगी व आर्थिक अपराध के मामलों को देखते हुए पुलिस ने 16 जून को ‘ई-सुरक्षा चक्र’ शुरू किया था। इस दौरान ई-सुरक्षा चक्र का हेल्पलाइन नंबर 155260 जारी किया गया। जिस पर पीड़ित फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। एक महीने के दौरान हेल्पलाइन नंबर पर 1137 शिकायतें आई हैं। इनमें से 558 केस आर्थिक अपराध के दर्ज किए गए, जबकि 579 मामले अन्य ठगी के है |

एसटीएफ की ओर से हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों पर जांच करते हुए 12 मामलों में 11.25 लाख रुपये की धनराशि होल्ड करवाई गई। व्यक्तिगत शिकायतों पर पीड़ितों की 5.75 लाख रुपये वापस करवाए। 2021 में एसटीएफ की ओर से 154 मामलों में एक करोड़ 35 लाख वापस करवाए गए हैं।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि साइबर ठगी होने पर वित्तीय हेल्पलाइन नंबर 555260 जारी किया गया है। धोखाधड़ी होने पर तत्काल शिकायत दर्ज करवाएं। www.cybercrime.gov.in पर आनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। सूचना देरी में देने से पैसे वापस करवाने की संभावना बहुत कम रहती है, क्योंकि तब तक साइबर ठग पैसे निकाल लेते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments