Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandमसूरी इंटरनेशनल स्कूल पीवाईपी 5 का दीक्षांत सामारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने...

मसूरी इंटरनेशनल स्कूल पीवाईपी 5 का दीक्षांत सामारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा

मसूरी। मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के प्राइमरी ईअर प्रोग्राम स्नातक कार्यक्रम का उत्सव सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ धूमधाम से मनाया गया। जिसमें पीवाईपी 5 की छात्राओं को बडे हर्ष उल्लास के शैक्षिक व सांस्कृतिक दूष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्नातक दीक्षा प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी केद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अंशुम शर्मा कलसी का प्रधानाचार्या मसूरी इंटरनेशनल स्कूल मीता शर्मा ने स्वागत किया व विद्यालय के प्राचीन समृद्ध संस्कृति और शैक्षिक विशेषताओं से परिचित करवाया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में उच्च गुणवत्ता के शैक्षिक मानको के साथ शिक्षा दी जाती है वहीं सांस्कृतिक मूल्यों व आध्यात्म की शिक्षा भी दी जाती है। ताकि विद्यालय से पढने के बाद छात्राएं समाज में आदर्श नागरिक बन सकें व जिस क्षेत्र में जायें वहां नाम रौशन करें। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डा अंशुम शर्मा ने विद्यालय के शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य कर छात्राओं को आदर्श नागरिक बनाने का जो प्रयास किया जा रहा है वह अत्यंत सराहनीय है। इस मौके पर मुख्य अतिथि को विद्यालय की स्मारिका भी भेंट की गई।

May be an image of 7 people, people dancing and text

सीटू बैठक में चुनाव घोषणा पत्र का विमोचन किया, व इंडिया गठबंधन को जिताने का आहवान किया

May be an image of 9 people, people studying and text

मसूरी। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स सीटू मसूरी शाखा की बैठक मेें लोक सभा चुनाव घोषणा पत्र का विमोचन किया गया वहीं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का आहवान किया गया। बैठक में केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति की कड़ी आलोचना की गई।
लाइब्रेरी स्थित सीटू कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि घोषणा पत्र को प्रत्येक श्रमिक तक पहुचाया जायेगा ताकि केंद्र सरकार के सांप्रदायिक एजेंडे व श्रम विरोधी कानून से मजदूरों के हो रहे अहित के बारे में बताया जायेगा। उन्हांेने कहा कि मोदी सरकार ने 44 में से प्रभावशाली 29 श्रम कानूनों को समाप्त कर मालिको के पक्ष में चार श्रम संहिताएं कोरोना काल के दौरान बनायी गई। जो श्रमिकों को गुलामी की ओर धकेल रहा है वहीं इससे सरकार का मजदूर विरोधी चेहरा सामने आया है। उन्होने श्रमिकों का आहवान किया कि इस चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिता कर मोदी को सत्ता से बाहर करने का कार्य करें। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के महामंत्री शंभू प्रसाद ममगाई ने श्रमिकों की समस्यो पर कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में श्रमिकों की समस्यायें बढ़ी है, जिससे उनका जीवन दूभर हो गया है। इसकी जिम्मेदार सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियां है। इसलिए सभी श्रमिक वर्ग एकजुट होकर मोदी सरकार के विरोध में मतदान कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीटू मसूरी शाखा के अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार एक ओर सार्वजनिक संस्थानों जिनमें रेलवे, पोर्ट, हवाई अडडे, बेच रही है वहीं नई पेंशन नीति लागू कर सरकार ने कर्मचारियों को वृद्धावस्था में सम्मान से जीने का हक छीन लिया है। इस बार के चुनाव में श्रमिक मोदी सरकार के विरोध में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डालेगें। बैठक में सीटू के जिला उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, व उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन की महामन्त्री मोनिका ने कहा कि सरकार द्वारा भोजन माताओ के साथ धोखा किया है, व 2014 से मोदी सरकार ने मानदेय नही बढ़ाया अपितु भोजन माताओ को निकालने के आदेश किये है। जिससे नाराज देश की भोजन मातायें सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देंगे। आंगनवाड़ी, आशाएं समस्याओं के हल नही होने से सरकार से नाराज है व इस चुनाव में सरकार को सबक सिखाएंगे। बैठक में सीटू के मसूरी नगर महामन्त्री गम्भीर सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष विक्रम ब्लूडी, बैसाख सिंह मिश्रवान, त्रिलोक सिंह चौहान, महिपाल सिंह रावत, आंगनवाड़ी यूनियन की अध्यक्ष जयश्री, ममता, आशा यूनियन से सुनीता सेमवाल, सुनीता तेलवाल, गुड्डी देवी, संगीता भंडारी, ललिता, रीना, राजेश्वरी डोभाल, भोजन माता अध्यक्ष मकानी देवी, भाना नेगी, सुनीता भंडारी, राधा त्यागी, दीपा देवी, ज्योति, रोशनी लक्ष्मी, कमला, देशनी सहित बड़ी संख्या में वर्कर्स उपस्तिथ थे। बैठक के अंत में इप्टा के प्रदेश महामंत्री कामरेड सतीश के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धाजलि दी।

 

भाजपा ने धूमधाम से बनाया स्थापना दिवस, मिष्ठान वितरित किया

May be an image of 3 people and text
मसूरी। भारतीय जनता पार्टी मसूरी मंडल ने 44वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा के समर्थन में नारेबाजी के साथ मिष्ठान वितरित किया वहीं लोक सभा चुनाव में चार सौ पार को साकार करने का संकल्प लिया।
भाजपा चुनाव कार्यालय में स्थापना दिवस पर वरिष्ठ भाजपा नेता मदन मोहन शर्मा ने कहा कि 44 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नीतियांे से जनता को आकर्षितत किया व आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्हांेने कहा कि जनता पार्टी से टूटकर जब भाजपा बनी तो उसके पहले अध्यक्ष अटल बिहारी बाजपेई बने तब उन्होंने कहा था कि भाजपा आने वाले समय में देश का नेतृत्व करेगी। भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी व कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी को बनाने में अहम योगदान दिया व आज भाजपा के पास जो नेतृत्व है, जो कार्यकर्ता हैं, व जो विजन है वह किसी भी पार्टी के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आम जनता के सरोकारों को अपनी नीतियों से पूरा करने का कार्य किया जिसके कारण भाजपा का परचम पूरे देश में फैल गया है।May be an image of 8 people and text उन्होंने लोकसभा चुनाव पर कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह को विजयी बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं और निश्चित तौर पर भाजपा चार सौ पार कर कर केंद्र में सरकार बनाएगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि इस लोकसभा चुनाव में घर-घर जाकर लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से अवगत कराएंगे और भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर 400 पार के नारे के साथ विजयी बनायेंगे। भाजपा मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी कार्यकर्ताओं की मेहनत से बनी है। उन्होंने कहा कि टिहरी संसदीय सीट से मातृशक्ति विशेष रूप से कार्य कर रही है और इस बार और अधिक मार्जन से भाजपा प्रत्याशी विजयी होगी। इस मौके पर, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, सुंदर सिंह पंवार, पुष्पा पडियार, रणवीर कंडारी, विजय रमोला, अभिलाष, अमित भटट, जगदीश भटट सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments