Wednesday, January 22, 2025
HomeUncategorizedचमोली : अतिक्रमण हटाने गई नगर पंचायत व राजस्व टीम डंडे और...

चमोली : अतिक्रमण हटाने गई नगर पंचायत व राजस्व टीम डंडे और पथरों से हुआ हमला, तीन अधिकॎरियों के साथ कई हुये चोटिल

चमोली (पोखरी) जनपद चमोली के पोखरी में गोदी बैंड के समीप वन पंचायत की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने गई नगर पंचायत व राजस्व पुलिस की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया। पथराव में पुलिस टीम के तीन अधिकारियों समेत छह लोग चोटिल हो गए जबकि राजस्व व नगर पंचायत के अधिकारियों को भी चोटें आई हैं। मौके को देखते हुए जिले से अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई। एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, नगर पंचायत पोखरी के देवस्थान वार्ड व पोखरी नगर के मध्य स्थित गोदी बैंड के समीप लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायतें नगर पंचायत और राजस्व विभाग को मिल रही थीं। बृहस्पतिवार को एसडीएम के निर्देश पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, राजस्व उपनिरीक्षक मनोज बर्तवाल, शांति प्रसाद डिमरी व देवेंद्र मडवाल तथा थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता पुलिस टीम के साथ नगर पंचायत व राजस्व अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम की ओर से जैसे ही अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई, तभी करीब 30 से अधिक अतिक्रमणकारी महिला-पुरुषों ने पुलिस अधिकारियों व जवानों पर डंडे मारना और पथराव शुरू कर दिया।

 

बीच बचाव में पहुंचे नगर पंचायत और राजस्व विभाग के अधिकारियों पर भी डंडों से वार किया और उन्हें मौके से खदेड़ दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता के साथ ही एसआई शिवदत्त, एसआई देवेंद्र सिंह, महिला सिपाही किरन, माहेश्वर व होमगार्ड का जवान अशोक भट्ट चोटिल हुए हैं, जबकि पटवारी मनोज बर्तवाल, शांति प्रसाद डिमरी, देवेंद्र मडवाल व नगर पंचायत के ईओ रोशन पुंडीर चोटिल हो गए। इसके बाद लोग अतिक्रमणकारी वहां से भाग गए।

मौके को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगानी पड़ी। थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता ने बताया कि पथराव में छह पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं जबकि कई लोगों के सिर पर चोट लगी है। उनको उपचार के लिए सीएचसी कर्णप्रयाग ले जाया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने कहा कि तहसीलदार को फोर्स के साथ मौके पर भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी इस घटना में शामिल होगा और जिसने भी अतिक्रमण किया है उसको बख्शा नहीं जाएगा।

तहसील, पुलिस और नगर पंचायत की टीम सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी,जहां अतिक्रमणकारियों द्वारा पुलिस टीम व अन्य टीमो पर पत्थरों और डंडों से हमला किया गया, जिसमें कुछ पुलिस के जवान और अन्य कर्मचारी घायल हुए हैं। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल रवाना कर दिया गया है। दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments