Tuesday, December 24, 2024
HomeTrending Nowक्रिकेट प्रतिभाए राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही...

क्रिकेट प्रतिभाए राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं-विशाल गर्ग

हरिद्वार, ( कुलभूषण)। आरका क्रिकेट अकादमी द्वारा हरिद्वार क्रिकेट क्लब मैदान पर आयोजित आरका गोल्ड कप कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम मैच एचआरडीए और हरिद्वार सुपर किंग्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एचआरडीए की टीम ने 20 ओवर में 133 रन बनाए। इसके जवाब में सुपर किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 130 रन बना पायी। एचआरडीए की तरफ से अंशुल सिंह ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। हरिद्वार सुपर किंग्स की ओर से कन्हैया ने 3 विकेट लिए। 4 ओवर में 11 रन देकर 7 विकेट लेने वाले एचआरडीए के गेंदबाज विशाल सैनी मैन आॅफ द मैच चुने गए। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया और पुरूस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता हैं। वहीं टीम भावना व आपसी सद्भाव भी बढ़ता है। डा.विशाल गर्ग ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरिद्वार की कई क्रिकेट प्रतिभाएं राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। इस अवसर पर मिहिर दिवाकर, संजीव चैधरी, पुष्पेंद्र चैधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments