नैनीताल, कहते है प्यार पागल होता है और प्यार में डूबा व्यक्ति हमेशा साथ निभाने की कसमें खाकर अपने प्यार को आगे बढ़ाते हैं परन्तु यहां हुआ इसका उल्टा पहले प्यार फिर शादी के नौ महीने बाद ही साथी को ठिकाने ही लगा दिया | ऐसा ही एक मामला सामने आया जब दिल्ली से नैनीताल लाकर एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर जान ले ली और शव हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर बेलुवाखान के पास कलमठ में ठिकाने लगा दिया और साथ जीने मरने की खाई कसमों का अंत हो गया |
उत्तराखंड़ के जनपद नैनीताल के शक्तिफार्म निवासी युवक और दिल्ली निवासी युवती दोनों ही दिल्ली के एक शापिंग मॉल में साथ काम करते थे। यहीं से दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ा। जब युवती ने युवक से शादी करने के लिए कहा तो वह बहाने बनाकर टालता रहा। आखिरकार युवती ने एक दिन दिल्ली पुलिस में युवक के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इतना होने के बाद दोनों के बीच समझौता हुआ और नौ महीने पहले दोनों ने शादी कर ली, |यह खुलासा युवती के पति ने पुलिस से पूछताछ के दौरान किया। आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि शादी के बावजूद पारिवारिक कारणों के चलते दोनों एक दूसरे से खुश नहीं थे और आए दिन उसकी पत्नी किसी न किसी बात को लेकर उसके साथ झगड़ा करती थी। इसमें सास व बहू के बीच होने वाली कलह भी शामिल थी।
पुलिस के मुताबिक शुरुआत में आरोपी ने पत्नी को समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहा। आखिरकार पति ने पत्नी को ठिकाने लगाने का मन बना लिया।
पुलिस के मुताबिक 11 जून को युवक ने अपनी पत्नी को बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है और ऊधमसिंह नगर चलना है। यह कहकर वह पत्नी को लेकर दिल्ली से रवाना हो गया और नैनीताल आ गया। 12 जून को नैनीताल पहुंचने के बाद कुछ समय दोनों ने नैनीताल में बिताया और दोपहर बाद नैनीताल से लगभग 13 किलोमीटर पैदल चलकर रिया गांव के पास जा पहुंचे।
“नई दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने 15 जून को दिल्ली के द्वारिका थाने में अपनी 26 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में इस बात की आशंका जताई गई कि बेटी को उसके ससुरालियों ने ही लापता किया है। उन्होंने ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत और द्वारका अदालत के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने महिला की खोजबीन की तो 12 जून को उसके मोबाइल की लोकेशन नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर हनुमानगढ़ी के आसपास मिली। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसके ऊधमसिंह नगर निवासी पति और ससुरालियों से पूछताछ की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। बाद में पुलिस ने सख्ती की तो पति ने सब कुछ उगल दिया।”
हनुमानगढ़ी पहुंचने के बाद उसकी पत्नी का फोन स्विच ऑफ हो गया। आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जाते वक्त रास्ते में उसने पत्नी से कहा कि वह किसी सुनसान स्थान पर बैठकर प्यार भरी बातें करेंगे।
इसी झांसे में वह पत्नी को नेशनल हाईवे स्थित रिया गांव के समीप कलमठ के भीतर ले गया और वहां जाकर उसने उसकी गलता दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक पत्नी को मौत की नींद सुलाने के बाद पति इत्मीनान से कमलठ से बाहर निकाला और वहां से किसी तरह सड़क पर पहुंचकर किसी वाहन से वापस हल्द्वानी को रवाना हो गया।
दिल्ली पुलिस के एसआई नरेंद्र सिंह का दावा है कि युवती की मौत की वजह पति-पत्नी और सास के बीच रोजाना होने वाला विवाद था। आरोपी पति के अनुसार इसी क्लेश के चलते वह परेशान हो चुका था। परिवार में कलह के चलते उसकी पत्नी अक्सर मायके चली जाती थी। इसलिए उसने गुस्से मेंं वारदात को अंजाम दिया।
Recent Comments