Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowएम्स ऋषिकेश सुपर स्पेशलिटी के लिए अलग पहचान बनाए : केन्द्रीय स्वास्थ्य...

एम्स ऋषिकेश सुपर स्पेशलिटी के लिए अलग पहचान बनाए : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री

ऋषिकेश, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि 22 स्पेशलिटी में एम्स ऋषिकेश किसी एक में अलग पहचान हासिल करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली एम्स और पीजीआइ चंडीगढ़ का भार कम करने के लिए एम्स ऋषिकेश में तमाम सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को प्रधानमंत्री की यहां से रवानगी के बाद एम्स के अधिकारियों के साथ संस्थान की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान करीब एक घंटा प्रोजेक्टर के माध्यम से एम्स की अब तक की उपलब्धियों के प्रस्तुतीकरण को देखा। इस दौरान उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के साथ राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में बात की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर जनपद के लिए अलग बजट का प्रविधान किया है। हम यह चाहते हैं कि ऋषिकेश एम्स सुपर स्पेशलिटी के लिए अपनी अलग पहचान बनाए। यह सब एक वर्ष के भीतर पूर्ण हो जाएगा,

ऋषिकेश को तीन और डोईवाला को मिली एक खुशियों की सवारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एम्स सिर्फ बाहर से रेफर किए गए मरीजों के उपचार के क्षेत्र में और प्रगति करें। यहां रेफरल और नान रेफरल मरीजों को पृथक किए जाने की जरूरत है। इनके लिए प्राथमिकता तय होनी चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड के स्थानीय नागरिकों को उपचार में सुविधा मिले इसके लिए एम्स प्रशासन को बेहतर कार्य करने के लिए कहा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने करीब डेढ़ घंटा एम्स के विभिन्न निकायों का निरीक्षण किया। उन्होंने रोबोटिक शिक्षा प्रणाली प्रदान करने वाली स्किल लैब का निरीक्षण किया और इससे वह काफी प्रभावित हुए। उन्होंने नवजात शिशुओं के लिए तैयार आइसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त आपरेशन थिएटर फ्लोर और नए लगे आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एम्स के निदेशक प्रो. अरविद राजवंशी, डीन एकेडमिक डा. मनोज कुमार गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डा. अश्वनी दलाल, डा. लतिका मोहन, नोडल अधिकारी डा. मधुर उनियाल, डा. रवि, विधि अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे, आदि मौजूद रहे।

 

 

दो दिवसीय शॉपिंग फेस्टिवल की शुरुआत

देहरादून, दो दिवसीय उमा शॉपिंग फेस्टिवल की शुरुआत आज रेसकोर्स चैक स्थित अतिथि कम्यूनिटि सेंटर में हो गई। प्रदर्शनी में लोगों ने त्यौहरों के मद्देनजर जम कर शॉपिंग की जिससे महिला उद्यमियों के चेहरे भी खिले हुए दिखे।
प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा नेता जितेंद्र नेगी एवं वरिष्ठ समाजसेवी रमा गोयल सहित उमा की संस्थापक श्रीमति उमा मांगलिक ने किया। प्रदर्शनी में महिला उद्यमियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। हर किसी को मात्र यही उम्मीद की त्यौहरों के इस मौसम में लोग खूब खरीदारी करें। इस मौके पर आगंतुकों के लिए सरप्राइज लक्की ड्रा और गिफ्टस भी रखे गए थे। लोगों ने त्यौहारों को देखते हुए जमकर शॉपिंग की। इस मौके पर आयोजक वर्षा मांगलिक ने बताया कि प्रदर्शनी में न सिर्फ देहरादून दिल्ली, मेरठ, जयपुर, मुरादाबाद, आदि शहरों से भी लोगों ने स्टाॅल लगाए हुए है। उन्होंने बताया कि अभी आज भी प्रदर्शनी चलेगी और उन्हे उम्मीद है लोग आएंगे और खूब शॉपिंग भी करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments