देहरादून, प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, प्रदेश कांग्रेस संगठन पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी तैयारी में जुटी है, पार्टी की चुनाव अभियान समिति समेत कुल 11 समितियां 2022 के चुनाव को ध्यान में रखकर कार्ययोजना तैयार करेंगी। समितियों की रिपोर्ट पर आगामी तीन व चार अगस्त को प्रस्तावित कोर ग्रुप की बैठक में मंथन किया जाएगा। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि समितियों की रिपोर्ट के आधार पर भावी चुनावी एजेंडा तय किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बुधवार को प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में कोर ग्रुप और 11 महत्वपूर्ण समितियों की बैठक हुई है। चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत, तिलकराज बेहड़ व भुवन कापड़ी की मौजूदगी में हुई बैठक में तय किया गया किया गया कि सभी चुनावी समितियां एक अगस्त तक अपनी-अपनी कार्ययोजना रिपोर्ट सौपेगी, बैठक में भाजपा के पन्ना प्रमुख के मुकाबले कांग्रेस की ओर से बूथ सारथी को उतारने का सुझाव कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने रखा।
प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने इसका समर्थन किया। प्रस्ताव पर सहमति बनने के संकेत हैं। बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह व राजेश धर्माणी, कोषाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात, राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा, मीडिया कमेटी चेयरमैन राजीव महर्षि, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा, सूर्यकांत धस्माना, सुमित हृदयेश समेत करीब तीन दर्जन पदाधिकारी मौजूद रहे।
Recent Comments