Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowपार्षद ने मेलाधिकारी को दिया ज्ञापन

पार्षद ने मेलाधिकारी को दिया ज्ञापन

हरिद्वार 5 जनवरी (कुल भूषण) नगर निगम वार्ड न0दस के पार्शद विनीत जौली ने मेलाधिकारी दीपक रावत से मुलाकात कर वार्ड की समस्याओ के बारे में उन्हे अवगत कराते हुए वार्ड में जनहीत में कार्य कराये जाने के विशय में चर्चा की तथा मेलाधिकारी से अनुरोध किया की उनका वार्ड यात्री बाहुल्य क्षेत्र है जिसमें बडी संख्या में पर्यटक व यात्री आकर विभिन्न धर्मषालाओ व मन्दिरो तथा होटलो में रूकते है

अतः क्षेत्र में समुचित व्यवस्था बनाये जाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में मार्गो के निर्माण कार्य कराये जाने तथा विभिन्न नालो की सफाई व पानी निकासी  हेतु नालीयो का निर्माण कराया जाना जनहीत में आवष्यक है अतः मेलाधिश्ठान से उक्त कार्य कराये जाना प्रस्तावित है जिससे की मेले के दौरान वार्ड में स्थित धर्मषालाओ होटलो व मन्दिरो में आने वाले यात्रियो को बेहतर सुविधाए उपलब्ध करायी जा सके

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments