Sunday, January 5, 2025
HomeStatesDelhiकोरोना वैक्सीन : टीका लगवाने के लिए Co- WIN एप पर करना...

कोरोना वैक्सीन : टीका लगवाने के लिए Co- WIN एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली, वैश्विक महामारी कोरोना से पूरे विश्व हड़कंप मचा है, और इससे निजात पाने के लिये दुनिया के कई देश कोरोना वैक्सीन के निर्माण के लगे हैं और इस वायरस की वैक्सीन को लेकर अंतिम ट्रायल कर रहे हैं। इस लिस्ट में भारत का भी नाम है। इसी बीच देश की तीन बड़ी कंपनियों ने अपनी कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द ही वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है, हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से वैक्सीन प्रक्रिया को लेकर अभी तक कोई तारीख या निर्देश सामने नहीं आया है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि सरकार ने वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए एक एप बनाया है जो टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेगा। इस एप का नाम Co-WIN है। Co-WIN को फ्री में डाउनलोड किया जा सकेगा, हालांकि अभी तक Co-WIN गूगल प्ले-स्टोर या एपल के स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, क्या है Co-WIN एप, जानिये…

वैक्सीन लगवाने वालों का रहेगा पूरा लेखा-जोखा

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि Co-WIN एक ऐसा मोबाइल एप है जो फ्री में डाउनलोडिंग के लिए सभी को उपलब्ध होगा। इस एप में टीकाकरण की प्रक्रिया से लेकर प्रशासनिक क्रिया-कलापों, टीकाकरण कर्मियों और जिन्हें वैक्सीन दी जानी है, उनकी पूरी जानकारी रहेगी। इसमें सेल्फ रजिस्ट्रेशन का भी विकल्प होगा। किसी पंचायत का मुखिया भी अपने पंचायत के लोगों के टीकाकरण के लिए इस एप से अप्लाई कर सकेगा।

तीन चरण में होगा टीकारण

भारत में कोरोना टीकाकरण का काम शुरुआती तौर पर तीन चरणों में होगा। इसमें चरणवार ढंग से लोगों को टीका लगाया जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों (हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स) को और दूसरे चरण में आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। राज्य सरकारों को इन लोगों का डाटा इकट्ठा करने का जिम्मा मिला है। वहीं तीसरे चरण में उन लोगों को टीका लगेगा जो किसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। इन सभी का Co-WIN एप पर ही रजिस्ट्रेशन होगा।

Co-WIN एप के हैं पांच मॉड्यूल

स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि Co-WIN एप में पांच मॉड्यूल हैं जिनमें प्रशासनिक मॉड्यूल, दूसरा रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल, तीसरा वैक्सीनेशन मॉड्यूल, चौथा लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल और पांचवां रिपोर्ट मॉड्यूल शामिल हैं। इनमें से पहला मॉड्यूल प्रशासनिक मॉड्यूल है जिसमें वैक्सीन के लिए सेशन का निर्धारण होगा और टीका लगवाने वाले लोगों और प्रबंधकों को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।

रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल में आप खुद वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इस मॉड्यूल के लिए कोई संस्था थोक में उन लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सकती है, जिन्हें वैक्सीन की जरूरत है। लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल में क्यूआर कोड आधारित एक टीकाकरण सर्टिफिकेट मिलेगा। राजेश भूषण के मुताबिक देश में उन सभी लोगों को टीका लगेगा, जो लगवाना चाहते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments