Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : थोड़ी राहत, आज मिले 3658 कोरोना संक्रमित, 80 की...

कोरोना अपडेट : थोड़ी राहत, आज मिले 3658 कोरोना संक्रमित, 80 की मौत, दून में 566 मिले संक्रमित

देहरादून, उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण से लगातार बढ़ते मामलों के बीच आज थोड़ी राहत की खबर है, राज्य में आज 3658 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि आज 80 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है,दूसरी ओर देखा जाय तो आज विभिन्न अस्पतालों में 8006 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, इसके चलते अब पूरे राज्य में 68643 लोग अब अपना इलाज करा रहे हैं।

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 7:30 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 182 बागेश्वर में 278 चमोली में 205 चंपावत में 93 देहरादून में 566 हरिद्वार में 548 नैनीताल में 414 पौड़ी गढ़वाल में 151 पिथौरागढ़ में 189 रुद्रप्रयाग में 143 टिहरी गढ़वाल में 315 उधम सिंह नगर में 503 तथा उत्तरकाशी में आज 71 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके चलते राज्य में आज 3658 लोग इस संक्रमण से पीड़ित हुए जिसके चलते राज्य में अब पॉजिटिव केसों का आंकड़ा बढ़कर 303940 हो गया है, कि इस संक्रमण से अब तक 5484 लोगो की मौत हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments