Monday, January 13, 2025
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : उत्तराखंड़ में आज मिले 5654 नये कोरोना संक्रमित, 197...

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड़ में आज मिले 5654 नये कोरोना संक्रमित, 197 की हुई मौत, दून में 1423 संक्रमित मिले

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना से आज भी कोई राहत की खबर नहीं है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 5654 नए मामले सामने आए हैं। जबकि आज  4806 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। जबकि कोविड से 197 लोगों की आज मौत हुई है स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आजदेहरादून में आज 1423 हरिद्वार में 464 नैनीताल में 1037 पौड़ी गढ़वाल में 482 पिथौरागढ़ में 246 रुद्रप्रयाग में 51 टिहरी गढ़वाल में 405 उधम सिंह नगर में 384 उत्तरकाशी में 428 चंपावत में 42 चमोली में 215 बागेश्वर में 138 और अल्मोड़ा में 339 नए मामले आए सामने इस संक्रमण के मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 5654 हो गया है जबकि अब तक कुल 283239 लोग कोरोना किसने कार अब तक हो चुके हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments