देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार कहर बरपा रहा है, आज भी इस वैश्विक महामारी वायरस की मार से 5606 लोग संक्रमित पाये गये, जबकि आज 71 लोगों की मौत इस वायरस से हुई वही आज विभिन्न अस्पतालों से 2935 लोग डिस्चार्ज हुए साथ ही अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 53612 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 77 बागेश्वर में 34 चमोली में 223 चंपावत में 173 देहरादून में 2580 हरिद्वार में 628 नैनीताल में 436 पौड़ी गढ़वाल में 234 पिथौरागढ़ में 94 रुद्रप्रयाग में 186 टिहरी गढ़वाल में 248 उधम सिंह नगर में 567 तथा उत्तरकाशी में 126 लोगों में कोरोनावायरस की हुई है जिससे आज राज का आंकड़ा बढ़कर के 5606 हो गया है इस तरह अब तक इस कोविड-19 में कुल मिलाकर 191620 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए वहीं अब तक इस वायरस से मरने वालों की भी संख्या बढ़कर के 2802 हो गई है।
प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडिसिविर सप्लाई मैनेजमेंट की जिम्मेदारी पीसीएस अधिकारियों को सौंपी
देहरादून, कोरोना संक्रमण से राज्य में हड़कंप मचा हुआ है, सरकार के हर संभव इस वैश्विक महामारी निजात पाने के प्रयास जारी हैं, इसी बीच सरकार ने आईएएस अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी तो उन्होंने आगे पीसीएस अधिकारियों को बना दिया रीजनल नोडल ऑफिसर जी हां सरकार की तरफ से सचिन कुर्वे आईएएस को बनाया गया था ऑक्सीजन और रेमडिसिविर सप्लाई मैनेजमेंट का नोडल अधिकारी जिसके बाद उन्होंने मेहरबान सिंह बिष्ट को गढ़वाल और विनोद गिरी गोस्वामी को कुमाऊं मंडल का प्रभारी बनाया गया है |
Recent Comments