Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandकोरोना अपडेट : उत्तराखंड़ में आज मिले 4496 नये कोरोना संक्रमित, 188...

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड़ में आज मिले 4496 नये कोरोना संक्रमित, 188 की हुई मौत, दून में 1248 संक्रमित मिले

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना से आज भी कोई राहत की खबर नहीं है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4496 नए मामले सामने आए हैं।  जबकि कोविड से 197 लोगों की आज मौत हुई है अभी राज्य में 78802 एक्टिव मामले हैं जबकि कुल आंकड़ा 287286 पहुंच गया है जिनमें से 198530 लोग यानी 69 फ़ीसदी लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 4811 लोगों की मौत हो चुकी है अभी 14471 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।रविवार को अल्मोड़ा में 65 बागेश्वर में 153 चमोली में 211 चंपावत में 41 देहरादून में 1248 हरिद्वार में 572 नैनीताल में 117 पौड़ी गढ़वाल में 391 पिथौरागढ़ में शो रुद्रप्रयाग में 356 टिहरी गढ़वाल में 498 उधम सिंह नगर में 393 और उत्तरकाशी में 351 मामले सामने आए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments