Sunday, January 19, 2025
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड़ आज मिले 3050 कोरोना नये मामले, 53 की...

कोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड़ आज मिले 3050 कोरोना नये मामले, 53 की हुई मौत

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण मैंदानी इलाकों से अब पहाड़ों में पकड़ मजबूत बनाने लगा है, इस समय कई पर्वतीय जिलों के ग्राम सभाओं कोरोना संक्रमितों अधिक संख्या में मिलना राज्य सरकार के लिये मुसीबत का सबब बनता जा रहा है, आज स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में 3050 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है, 53 लोगों की मौत हुई है जबकि 6173 लोग आज ठीक होकर घर गए।

अबतक उत्तराखंड में 5805 लोगों की मौत हो चुकी है | आज देहरादून 716 ,हरिद्वार 364,नैनीताल 224 ,पौड़ी 144,टिहरी 276,उधम सिंह नगर में 537 मामले आये वहीं चमोली 161,अल्मोडा 54,चंपावत 73, बागेश्वर में 45,पिथौरागढ़ 182,उत्तरकाशी 96 केस आये है। राज्य में 54735 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments