देहरादून, उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 171 नए मामले सामने आए हैं। वहीं आठ मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा आज 221 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 23663 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में 23, बागेश्वर एक, चमोली में छह, चंपावत में 17, देहरादून में 70, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 13, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में आठ, रुद्रप्रयाग में नौ, टिहरी में पांच, ऊधमसिंह नगर में तीन और उत्तरकाशी में दो मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 38 हजार 978 हो गई है। इनमें से तीन लाख 23 हजार 225 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2896 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 7052 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना काल में ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श बना मददगार
रोटरी क्लब अलकनंदा वैली की ओर से कोरोना काल में शुरू किया गया ऑनलाइन चिकित्सक परामर्श लोगों के लिए मददगार साबित हुआ है। घर बैठे ही करीब 400 से अधिक लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श लिया है। रोटेरियन नवल किशोर जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम 11 जून से शुरू किया गया था।
इसमें बालरोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद पुजारी, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. अंजलि नौटियाल, वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ. केपी सिंह, डॉ. एमएन गैरोला, मनोचिकित्सक डॉ. मोहित सैनी, नेत्र चिकित्सक डॉ. अच्युत पांडे व फिजिशियन और क्लब अध्यक्ष डॉ. एसडी जोशी के समक्ष लोगों ने अपनी समस्या रखी।
Recent Comments