‘बिना आरटीपीसीआर टेस्ट और चेकिंग के बिना कोई भी बाहरी व्यक्ति नैनीताल जिले में प्रवेश नही कर पाएगा’
( मुन्ना अंसारी )
हल्द्वानी, नैनीताल जिले के कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत ने आज जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की, प्रशासन और स्वास्थ विभाग के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे, मंत्री बंशीधर भगत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में सभी पर्याप्त सुविधाएं और बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले में ऑक्सीजन और रिफिलिंग की भारी कमी है इसको देखते हुए उधमसिंह नगर से भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है जिसके लिए अधिकारियों को सचेत रहना होगा ।
नैनीताल जिले में अभी 4784 लोग होम आइसोलेशन में हैं, बंशीधर भगत ने कहा कि बिना आरटीपीसीआर टेस्ट और चेकिंग के बिना कोई भी बाहरी व्यक्ति नैनीताल जिले में प्रवेश नही कर पाएगा जिसको देखते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, साथ ही अस्पतालों में लगातार व्यवस्थाएं बढ़ाई जा रही है, निजी अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है ।
Recent Comments