Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowकोरोना संक्रमण का बढ़ता प्रकोप, शहर के सभी वार्डों में चलेगा सेनेटाइजेशन...

कोरोना संक्रमण का बढ़ता प्रकोप, शहर के सभी वार्डों में चलेगा सेनेटाइजेशन अभियान

देहरादून, जनपद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर नगर निगम सक्रिय हो गया है और कोरोना रोकथाम के लिए पूरे शहर भर में फिर से मेघा सेनेटाइजेशन अभियान चलाएगा। शनिवार से शुरू होने वाला यह अभियान सोमवार तक चलेगा। निगम ने इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां बांटी दी है। पार्षदों के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा। मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि नगर निगम कोरोना महामारी से निबटने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहा है। पिछले शनिवार और रविवार को पूरे शहर को सेनेटाइज किया गया था। अब फिर से तीन दिन तक यह अभियान चलेगा। इसमें मुख्य सड़कों के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठान और आवासीय कॉलोनियों में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जाएगा। सेनेटाइजेशन सुबह आठ बजे शुरू होगा।

कब कहां होगा सेनेटाइजेशन
शनिवार- रांझावाला, ननूरखेड़ा, लाडपुर, नेहरूग्राम, डोभालवाला, रायपुर, मोहकमपुर, चकतुनवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा, नथुवाला, चंदर रोड, बद्रीश कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, राजीव नगर, वाणी विहार, अजपुर, माता मंदिर रोड, चंद्र सिंह गढ़वाली, शाहनगर, धर्मपुर, नेहरू कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, निरंजनपुर, माजरा, टर्नर रोड, भारूवाला, दीपनगर, केदारपुरम, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला।

रविवार- मालसी, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, दून विहार, जाखन, सालावाला,आर्यनगर, डोभालवाला, विजय कॉलोनी, डीएल रोड, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, चुक्खूवाला, इंद्रा कॉलोनी, किशननगर, घंटाघर, एमकेपी, तिलक रोड, खुडबुड़ा, शिवाजी मार्ग, इंद्रेश नगर, धामावाला, झंड़ा मोहल्ला, यमुना कॉलोनी, गोविंदगढ़, श्रीदेवसुमन नगर, रीठा मंडी, लक्खीबाग, अधोईवाला, गुजराड़ा मानसिंह, डांडा लखौंड, आमवाला तरला।

सोमवार- नवादा, इंद्रानगर, सीमाद्वार, कांवली, सेवलाकला, पित्थूवाला, मेहूंवाला, हरभजवाला, चंद्रबनी, आरकेडिया प्रथम, आरकेडिया द्वितीय, रेसकोर्स उत्तर, डालनवाला उत्तर, डालनवाला पूरब, डालनवाला दक्षिण, देहराखास, विद्या विहार, ब्रहमपुरी, लोहियानगर, रेस्टकैंप, रेसकोर्स दक्षिण, कौलागढ़, बल्लूपुर, बसंत विहार, पंडितवाड़ी, द्रोणपुरी, पटेलनगर पश्चिम, गांधीग्राम, पटेलनगर पूरब।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments