Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowकोरोना कहर : पुलिस और तहसील प्रशासन ने संयुक्त रूप से चलाया...

कोरोना कहर : पुलिस और तहसील प्रशासन ने संयुक्त रूप से चलाया चैकिंग अभियान

कोटद्वार, कोरोना वायरस उत्तराखण्ड़ में लगातार बढ़ता जा रहा है, कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों से जनपद पौड़ी गढ़वाल में यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है। प्रतिदिन सैकड़ों लोगों बाहरी राज्यों से आ रहे है। प्रशासन भी इन लोगों पर नजर बनाये हुए है। कौड़िया चेक पोस्ट पर प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए जांच की व्यवस्था की है। बुधवार को पुलिस और तहसील प्रशासन ने संयुक्त रूप से बाहरी क्षेत्रों से आने वाले यात्री वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस कई वाहनों के चालान भी काटे हैं। इसके अलावा बिना मास्क पहने लोगों के चालान भी काटे गए हैं।

नायब तहसीलदार डीएस नेगी ने बताया कि कौड़िया चैक पोस्ट पर बाहरी राज्यों से आने बसों की चैकिंग की जा रही है। जिन सवारी वाहनों में पचास प्रतिशत से अधिक सवारियां बैठकर आ रही हैं। उन वाहनों का चालान काटा जा रहा है। इस दौरान वाहन चालकों को हिदायत दी गई है कि पचास प्रतिशत से अधिक वाहन में सवारियां बैठायी तो आगे कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

इसके अलावा बस, जीप समेत बाहरी राज्यों से आ रही टैक्सियां की चैकिंग के बाद पास के ही कोविड सेंटर पर चैकअप किया जा रहा था। वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार बिना मास्क पहने लोगों के चालान काटे जा रहे है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। कोरोना से रोकथाम को पुलिस का सहयोग करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments