Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowसतपुली : कोरोना गाइड लाइन का करें सख्ती से करें पालन, पर्यटन...

सतपुली : कोरोना गाइड लाइन का करें सख्ती से करें पालन, पर्यटन मंत्री ने एकेश्वर और पोखड़ा में किया कई योजनाओं का लोकार्पण

पौड़ी (सतपुली), जन संपर्क अभियान के दूसरे दिन क्षेत्रीय विधायक एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने एकेश्वर एवं पोखड़ा में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। बुधवार को इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने अपने संबोधन में ग्रामीणों से अपील की कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करें। रोजमर्रा के कामों में थोड़ी सी सावधानी बरतकर कोरोना के दुष्परिणामों को बेहद कम किया जा सकता है। वहीं अपने आसपास के बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों का विशेष ध्यान रखें।

लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर अपने संबोधन में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार होने का भरपूर फायदा उत्तराखंड को मिल रहा है। दोनों सरकारे उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। केंद्र और राज्य सरकार की अनेकों योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि यह निर्णय प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। कहा कि चौबट्टाखाल विधानसभा से प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछले विधायक रहे हैं। ऐसे में अनेक विकास योजनाओं पर मुख्यमंत्री की सीधी नजर है।

जनसंपर्क के दौरान पर्यटन मंत्री ने एकेश्वर विकासखंड के चैधार में भुवनेश्वरी संस्कृत विद्यालय के भवन मरम्मत का लोकार्पण, चैधार मंदिर से बिजोली संपर्क मार्ग का लोकार्पण, संगलाकोटी मयालगांव देवराजखाल मोटर मार्ग का लोकार्पण, मंझीगांव में जनसंपर्क, पोखड़ा के किमगडीगाड में बिलेश्वर महादेव मंदिर में कौथीग में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। पर्यटन मंत्री ने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों की ओर से उठाई गई समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन भी दिया। जनसंपर्क में पर्यटन मंत्री के पुत्र सुयश रावत, पोखड़ा ब्लाक प्रमुख प्रीति देवी, जिला पंचायत सदस्य कुसुम रावत, एकेश्वर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतराज नेगी, महिपाल नेगी, पुष्कर जोशी, सोबन सिंह रावत, वेद प्रकाश वर्मा, शैलेंद्र दर्शन, राकेश नैथानी, गौरव धस्माना, लक्ष्मण भंडारी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments