देहरादून। कोरोना कर्फ्यू के बावजूद लोग घरों में बैठने को तैयार नहीं हैं। वह किसी न किसी बहाने से शहर का हाल देखने को बाहर निकल रहे हैं। रविवार को ऐसे ही व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 302 वाहन सीज कर दिए।
नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। शहर में जगह-जगह नाकेबंदी कर आने-जाने वालों की चेकिंग और उनके घर से निकलने का कारण पूछा जा रहा है। उचित कारण न बताने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। पुलिस के अनुसार, घंटाघर पर एक वाहन चालक को रोका गया तो उसने बताया कि वह चंडीगढ़ से आया है और उसे मसूरी जाना है। वहां उनके बच्चे पढ़ते हैं और वह उनका हालचाल जानने आए हैं। इसे पुलिस ने अनुचित कारण मानते हुए उनके वाहन को सीज कर दिया।
पुलिस ने किए 1280 चालान
वाहनों को सीज करने की कार्रवाई के साथ पुलिस की ओर से 1280 व्यक्तियों के चालान भी किए गए। इनमें 184 बिना मास्क व 1096 शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों के थे। इन व्यक्तियों से एक लाख, 64 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया।
Recent Comments