Monday, January 13, 2025
HomeNationalकोरोना संकट : SBI ने 71 करोड़ रुपए किए आवंटित, फाइजर 7 करोड़ डॉलर...

कोरोना संकट : SBI ने 71 करोड़ रुपए किए आवंटित, फाइजर 7 करोड़ डॉलर की दवाइयां भारत भेजेगी

नई दिल्ली, देश में कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर मदद के हाथ भी आगे आने लगे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने भारत को कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने में मदद करने के लिए 71 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। बैंक ने 1000 बेड वाला अस्पताल बनाने के लिए 30 करोड़ रुपये समर्पित किए हैं। खराब स्थिति वाले राज्यों में 250 बेड आईसीयू की सुविधा के साथ और 1000 आइसोलेशन सुविधाओं वाले बेड के लिए आवंटन किया है।Pfizer Covid Vaccine News: फाइजर ने भारत में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर दिया यह बयान... - Pfizer covid vaccine news pfizer made this statement about providing corona vaccine in india -

ये सुविधाएं संबंधित शहरों के सरकारी अस्पतालों और नगर निगमों के सहयोग से स्थापित की जाएंगी। उधर, कोरोना के खिलाफ लड़ रहे भारत की मदद के लिए अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर ने मदद देने की घोषणा की है।

कंपनी ने कहा है कि वह 7 करोड़ अमेरिकी डॉलर की दवाई भारत भेजेगी, जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी। वैश्विक दवा विनिर्माता फाइजर के चेयरमैन और सीईओ अल्बर्ट बूर्ला ने कहा कि कंपनी अपने अमेरिका, यूरोप और एशिया स्थित वितरण केंद्रों से सात करोड़ डॉलर (करीब 510 करोड़ रुपये) की दवाएं भारत के लिए भेज रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments