देहरादून, प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस लाइन देहरादून में 43 बेडों का आइसोलेशन सेंटर तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा पांच बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा भी रहेगी। पुलिस ने स्थानीय तकनीशियनों के माध्यम से जुगाड़ कर फ्लोमीटर भी तैयार किए हैं।
पुलिस के अनुसार संक्रमित पुलिसकर्मियों को भर्ती करने के लिए शुरूआत से ही व्यवस्था पुलिस लाइन में की जा रही है। इसी क्रम में पहले 10 बेड शुरू किए गए थे। संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ने से बेड की संख्या बढ़ा दी गई है। कुल 45 बेडों का आइसोलेशन सेंटर तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा यहां पर पांच बेडों पर ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है। ताकि, गंभीर संक्रमितों की जान बचाई जा सके।
वर्तमान में ऑक्सीजन के सिलिंडरों के साथ-साथ फ्लोमीटरों की बाजार में कमी है। इस समस्या को देखते हुए रविवार को पुलिस लाइन में कुछ तकनीशियन बुलाए गए थे। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों में काम आने वाले वॉल्वों को मॉडिफाइ कर सात फ्लोमीटर तैयार किए हैं। जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
‘मिशन हौंसला’ ऑक्सीजन सिलिंडरों की पड़ताल करेगी पुलिस
उत्तराखंड़ पुलिस प्रशासन लगातार मिशन हौसला के तहत लोगों की सहायता कर रही है। कालाबाजारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लोगों को ऑक्सीजन सिलिंडरों की कमी न आए इसके लिए खाली सिलिंडरों की खोज भी की जा रही है। संभावना है कि शहर और आसपास के कुछ डेंटर पेंटर व गैस वेल्डिंग करने वाले लोगों के पास खाली सिलिंडर हो सकते हैं। सभी थाना पुलिस को इस संबंध में निर्देशित किया गया है।
प्लाज्मा दान करने के लिए पुलिसकर्मियों ने कराया एंटी बॉडी टेस्ट
पुलिस लाइन में रविवार को फिर से एंटी बॉडी टेस्ट के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन डीजीपी अशोक कुमार और उनकी पत्नी व उपवा की सचिव ने किया। पुलिस लाइन में आम जनता भी अपना एंटी बॉडी टेस्ट करा सकती है। शिविर सोमवार को भी आयोजित किया जाएगा।
शिविर में उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक और उपवा की सचिव लता रावत ने भी एंटी बॉडी टेस्ट करवाया। इनके अलावा डीजीपी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने एंटी बॉडी टेस्ट करवाया। डीजीपी अशोक कुमार ने आम जनता से भी अपील की है कि वह कोरोना संक्रमित लोगों की सहायता के लिए अधिक से अधिक संख्या में प्लाज्मा दान करें। यह मानवीय कार्य है और इसमें सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए। आम जनमानस से अनुरोध है की जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सहायता के लिए प्लाज्मा दान करने हेतु अपना एंटीबॉडी टेस्ट करवाना चाहते हैं, वह पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित उक्त फ्री मेडिकल कैंप में प्रतिभाग कर सकते है। रविवार को 28 और पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा दान के लिए अपनी मर्जी से एंटी बॉडी टेस्ट करवाया।
Recent Comments