Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowकांग्रेस ने चलाया "आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा" अभियान, स्थानीय जनता से लिये...

कांग्रेस ने चलाया “आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा” अभियान, स्थानीय जनता से लिये गये सुझाव

देहरादून(ॠषिकेश), अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने विधानसभा ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत प्रतीत नगर के वैदिक नगर 1 वैदिक नगर 2 वैदिक नगर 3 में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया व आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान चलाया और स्थानीय जनता से सुझाव लिए।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि हमारे “आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान” अभियान के तहत प्रतीत नगर ग्रामसभा में घर घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर आगामी विधानसभा चुनाव में प्रतिज्ञा पत्र के लिए आम जनमानस के साथ संवाद कर सुझाव माँगे ।
रमोला ने बताया कि आगामी 2022 चुनाव के लिए क्षेत्र हित के विकास के लिए सुझाव मांग रहे हैं। ताकि ऋषिकेश का अपना प्रतिज्ञा पत्र बना सकें।

पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस अभियान को आम जनमानस का समर्थन मिल रहा है और वह इस अभियान से जुड़ रहे हैं जिसमें मुख्य तौर पर युवा और महिलाओं की भागीदारी अधिक है। प्रधान ने बताया कि विधानसभा ऋषिकेश को विकसित करने के लिए पर्यटन के क्षेत्र से, व्यवसाय के क्षेत्र से, स्वास्थ्य के क्षेत्र से आम जनमानस की मूलभूत समस्याओं के सभी वर्गो से क्षेत्र हित में सुझाव मांग रहे हैं और उनके सुझावों को ऋषिकेश के प्रतिज्ञा पत्र में शामिल करेंगे।

जनसंपर्क में यशपाल सिंह पंवार, सतीश रावत, रायवाला महिला ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी जिला महासचिव अलका क्षेत्री, मंजू पाठक, सपना ठाकुर, ज़िला महासचिव
गीता देवी, जिला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, राजेश गौड़, विश्वमोहन राणा, सतीश, लल्लन प्रसाद, संजय कुमार, गब्बर कैंतुरा, किशोर कुमार, राजन बिष्ट आदि शामिल थे ।

 

श्रद्धेय चौधरी चरणसिंह के 119 वे जन्मदिन पर अर्पित की गयी पुष्पांजली

देहरादून, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल लखेड़ा के नेतृत्व में स्व. श्रद्धेय चौधरी चरणसिंह (पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार ) के 119 वे जन्मदिन पर पुष्पांजली अर्पित की, इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ डॉ. एम शाह (प्रदेश उपाध्यक्ष), वीरेन्द्र देवरानी( प्रदेश प्रमुख महासचिव), नयन सुख (प्रदेश महासचिव), अमित चौधरी (जिला अध्यक्ष, देहरादून) आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।

 

आगामी चुनाव में ऋषिकेश विधानसभा में परिवर्तन लाने को उत्साहित हैं युवा मतदाता : राजपाल खरोला

ऋषिकेश, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान की पदयात्रा का कार्यक्रम ग्रामसभा हरिपुर में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया।
खरोला ने कहा की 2 दिसम्बर से लगातार चलने वाले मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और उन्हें वोट बनाने के विभिन्न उपाय बताये जा रहे है।
खरोला ने कहा की ऋषिकेश विधानसभा की जनता से इस अभियान को बहुत प्यार मिल रहा है और क्षेत्रवासी बढ़ चढ़कर इस अभियान के साथ जुड़ रहे है ।
खरोला ने कहा की मतदान करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है. यह एक महापर्व की भांति है. जिसके माध्यम से सभी धर्म, जाति, समुदाय के द्वारा चुनकर आने वाला जन प्रतिनिधि उनके सर्वांगिण विकास के लिए सरकारी कार्यों व योजनाओं का निर्धारण करते हैं।
खरोला ने कहा की राष्ट्रहित में अपने मताधिकार का प्रयोग कर कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। 18 वर्ष की आयु 1-1 2022 को पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होना चाहिये, वोट मतदान करेंगे तो हमारे समाज का और राष्ट्र का विकास होगा।

इस दौरान अन्नी शर्मा ,शंभू प्रसाद राणा कोटी, भारत लखेरा, रवि बाबू शर्मा, देवेंद्र रावत ,मुकेश मनोरी, मुकेश गौर, कपिल श्रीवास्तव, धर्मेंद्र, आनंद मिश्रा, सुरेश पटवाल, धनपाल खरोला, आशुतोष सुयाल, पूजा तिवारी ,प्रिया तिवारी ,अमर ,हरी शुक्ला, शंकर नवीन ,पारस अग्रवाल ,मधुबर बर्थवाल आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments