रुद्रप्रयाग- कारगिल शौर्य दिवस के अवसर पर आज कारगिल युद्ध में शहीद हुये सैनिकों को याद करते हुये उन्हें श्रदांसुमन अर्पित किये गये। जिलाधिकारी मयूर दीझित की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कारगिल युद्ध मे शहीद हुये जनपद के जॉबाजो को नमन् करते हुये कहा कि देश के लिये ऐतिहासिक कारगिल युद्ध के शहीदों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
स्थानीय राजकीय इंटर कालेज रुद्रप्रयाग में सैनिक कल्याण व पुनर्वास विभाग व शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जनपद के शहीद हुये सैनिकों की वीर नारियों को , जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन्त तिवारी, विधायक भरत सिंह चौधरी व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सयुंक्त रुप से शाल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में देवर गॉव निवासी शहीद गोविन्द सिंहं की पत्नी उमा देवी व क्यूंजा गॉव निवासी शहीद भगवान सिंहं की पत्नी सुंदरी देवी को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया इससे पूर्व राइका रुद्रप्रयाग की वालिकाओं द्वारा सरस्वती बंदना, स्वागत. गीत, से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सैनिक कल्याण अधिकारी के एस विष्ट ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुये शौर्य दिवस पर प्रकाश डाला।
विधायक भरत सिंहं चौधरी ने कारगिल युद्ध में रुद्रप्रयाग के शहीदों के योगदान को याद करते हुये कहा कि देश के सैनिकों को अटल जी ने जो सम्मान देना का जो सिलसिला शुरु किया था आज भारत के प्रथामंत्री नरेन्द्र मोदी ने उसे आगे बड़ाते हुये सैनिकों के साथ साथ देश का गौरव बड़ाया है।
जिलाधिकारी मयूर दीझित ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि सैनिकों की तपस्या व निष्ठा से आज हम सुरक्षित है उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनो को साकार करने के लिये हम सबको एकजुट होकर अपनी अपनी ड्यूटी निष्ठा पूर्वक निभानी चाहिए यही शहीदों को
कार्यक्रम में परिषदीय परीक्षाओं में जनपद से सर्वोच्च अंक लाने वाले मेधावी छात्रो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों सहित जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
Recent Comments