Sunday, February 23, 2025
HomeTrending Nowभाजपा की आभार रैली का कांग्रेसियों ने किया विरोध, फेंके संतरें दिखाये...

भाजपा की आभार रैली का कांग्रेसियों ने किया विरोध, फेंके संतरें दिखाये काले झंडे

रुद्रपुर(उधम सिंह नगर)/भाजपा की आभार रैली का किसानों ने जमकर विरोध किया और रैली पर संतरे फेंके।काले झंडे लिए किसान रैली में शामिल ट्रैक्टरों पर चढ़ गए और जमकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।
हुआ यूं कि किसान कृषि कानून बिलों के खिलाफ किसान महाराजा रणजीत सिंह पार्क में प्रदर्शन कर रहे थे कि इस बीच विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में ट्रैक्टरों का काफिला भाजपा की आभार रैली में शामिल होने के लिए पार्क के सामने से निकला।

विधायक के इस काफिले को देखकर किसान गुस्सा गए और उन्होंने काफिले पर संतरों से हमला कर दिया।इतना ही नही किसान पार्क से बाहर निकल आये ।हाथोंमें काले झंडे लिए किसान काफिले में शामिल ट्रैक्टरों पर चढ़ गए और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।किसानों के हाथों में किसान विरोधी निशंक वापिस जाओ जैसे पोस्टर थे।किसानों ने भाजपा के झंडे भी फाड़ दिए।

किसानों के इस रौद्र रूप को देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए।बाद में तमाम कोशिशों के बाद प्रशासन ने किसानों को पार्क में वापिस भेजा
इससे पहले पार्क में आयोजित सभा मे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि भाजपा किसानों को गुमराह कर रही है।देश भर के किसान इस कड़ाके की ठंड में आंदोलित है लेकिन सरकार किसानों की सुनवाई नही कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments