Thursday, December 5, 2024
HomeStatesUttarakhandकांग्रेस ने मशाल जुलूस निकाल कारिडोर मामले पर प्रदेश सरकार पर बोला...

कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकाल कारिडोर मामले पर प्रदेश सरकार पर बोला हमला

हरिद्वार  ( कुलभूषण )जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार,शहर व्यापार मंडल व विभिन्न संगठनों द्वारा रविवार को संयुक्त रूप से कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ व डीपीआर सार्वजनिक करने को लेकर मशाल यात्रा का आयोजन शिवमूर्ति रेलवे स्टेशन से हरकी पैड़ी तक किया गया, जिसमें व्यापारियों , स्थानीय नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रशासन को आर-पार की लड़ाई के लिए चेताया।।
मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि हरिद्वार के प्राचीनतम स्वरूप , धार्मिक भावनाओं को और स्थानीय नागरिकों के हितो की रक्षा हर कीमत पर की जाएगी,
मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर ने कहा कि हरिद्वार के पौराणिक स्वरूप को किसी को भी नष्ट नहीं करने दिया जाएगा, कारिडोर योजना से हरिद्वार के व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों के सामने बेरोजगारी का सवाल खड़ा हो जाएगा,जिसे हरिद्वार की जनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी,
मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए शहर व्यापार मंडल महामंत्री अमन शर्मा और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि हरिद्वार में कारिडोर योजना की कोई आवश्यकता नहीं है यह सिर्फ कुछ नेताओं और अधिकारियों की धनपशु योजना मात्र है ,
पूर्व विधायक रामयश सिंह और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि हरिद्वार की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कारिडोर योजना का कोई औचित्य नहीं है यह सिर्फ चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की साज़िश है,
कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा और मनोज सैनी ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही कारिडोर योजना की डीपीआर सार्वजनिक नहीं की तो हरिद्वार वासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे,
सोम त्यागी और डा सुशील शर्मा ने कहा कि हरिद्वार कारिडोर योजना और पाड टैक्सी योजना से सरकार हरिद्वार के मूल स्वरूप को
तहस नहस करना चाहती है,जिसे हरिद्वारजन किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे , इस मौके पर बडी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ व व्यापारीनेताओं ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments