Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandकांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के कार्यकाल के दो वर्ष हुये पूर्ण, कार्यकर्ताओं...

कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के कार्यकाल के दो वर्ष हुये पूर्ण, कार्यकर्ताओं ने वितरण किया मिष्ठान

देहरादून, कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कांग्रेस भवन देहरादून में कार्यकर्ताओं द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया तथा प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी गई।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल के दो सफल वर्ष पूर्ण हो गए हैं। उन्होंने पार्टी की कमान सबसे चुनौतीपूर्ण दौर में संभाली। इस अवधि में प्रदेश अध्यक्ष ने लगातार सक्रिय और संघर्षशील रहकर पार्टी की एक जुझारू छवि बनाई है। प्रदेश के सभी मुद्दों और सरकार की नाकामियों पर वे सबसे अधिक मुखर रहे हैं। इस अवधि में युवाओं को पार्टी से जोड़ा गया है और उन्हें नेतृत्वकारी भूमिका भी दी गई है।
गोगी ने कहा कि प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी करन माहरा के नेतृत्व में सभी पांचों सीट पर जीत दर्ज करेगी। गोगी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पूरण सिंह रावत, सूरज सिंह नेगी, अभिनव थापर, पार्षद अर्जुन सोनकर, मुकेश सोनकर, आनन त्यागी, हुकुम भंडारी, सुमित्रा ध्यानी, इलिहाज़ अंसारी, अमित भंडारी, पीया थापा, संजय शर्मा, सुभाष धीमान, भूपेंद्र नेगी, पूनम कंडारी , राजेश पुंडीर, एस बी थापा, आदर्श शुद्ध , उदय सिंह,सलीम अंसारी , शहजाद अंसारी, आलोक मेहता, अजू भारती, मुकेश रेगमी, रिपु, अल्ताफ अहमद ,आदि उपस्थित थे।

 

भाजपा सरकार ने नौजवानों को अपने निहित स्वार्थों के लिए अग्निवीर का झुनझुना थमाया : राजीव महर्षि

 

-उत्तराखंड़ में 2009 के इतिहास की होगी पुनरावृत्ति : राजीव महर्षि

-कांग्रेस के न्याय पत्र को प्रदेश की जनता ने हाथोंहाथ लिया है : महर्षि

उत्तराखंड में 2009 के इतिहास की होगी पुनरावृत्ति : राजीव महर्षि – Rajkaj  Live News

देहरादून, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर राजीव महर्षि ने आज दावा किया कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता वर्ष 2009 के इतिहास को दोहराने जा रही है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल का भ्रम चार जून को दूर हो जाएगा जब प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत होगी।

राजीव महर्षि ने कहा कि कांग्रेस के न्याय पत्र को प्रदेश की जनता ने हाथोंहाथ लिया है। लोगों को केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर भरोसा नहीं रह गया है। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने में भाजपा सरकारें विफल रही, उल्टे वीआईपी को बचाने का षड्यंत्र ही रचती रही हैं। बेरोजगारों के हकों पर डाका डालने के लिए भाजपा ने ही हाकम सिंह पाले और तिवारी सरकार के भू कानून की धज्जियां उड़ाने का पाप भी भाजपा की सरकार ने ही किया है।
महर्षि ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कोई असंभव वादा नहीं किया है बल्कि व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए केंद्र सरकार के रिक्त तीस लाख पदों पर स्थाई नियुक्ति की बात की है। इससे हर वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी का वादा करने वालों के चेहरे का नकाब उतरेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नौजवानों के लिए रोजगार और देश सेवा के जज्बे की पूर्ति सेना से होती है, भाजपा सरकार ने अपने निहित स्वार्थों के लिए अग्निवीर का झुनझुना थमाया। युवा इस बात को समझ चुके हैं। कांग्रेस ने अग्निवीर योजना खत्म कर स्थाई नियुक्ति का वादा किया है। इस पर प्रदेश के लोगों को भरोसा है।
महर्षि ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में इस समय एक अंडर करेंट की स्थिति है। लोग चुपचाप 19 अप्रैल को हाथ के निशान का बटन दबाने जा रहे हैं और निश्चित रूप से 2009 के इतिहास की पुनरावृत्ति होगी और कांग्रेस उत्तराखंड की पांचों सीटों पर विजयी होगी।

 

पीएम के चुनावी दौरा : कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, अंकिता भंडारी , सिलक्यारा टनल, अग्निपथ योजना व भर्ती घोटाले पर मांगा जवाब

-प्रधानमंत्री का देवभूमि से लगाव का दावा केवल जुमला : सूर्यकांत

-कनेक्टिविटी व आपदा पर भी प्रधानमंत्री के दावे गुमराह करने वाले -धस्माना

-पूर्व सैनिकों के साथ भाजपाइयों के दुर्व्यवहार से सत्ताधारियों का असली चेहरा बेनकाब : धस्माना

पीएम मोदी की ऋषिकेश रैली से पहले कांग्रेस ने उठाये कई गंभीर सवाल, कई  मुद्दों पर भाजपा को घेरा - Congress on PM Modi visit
देहरादून (एल मोहन लखेड़ा), पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड़ दौरे से पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के उत्तराखंड से लगाव होने व उत्तराखंड के लिए कनेक्टिविटी रोजगार व आपदा प्रबंधन के लिए किए गए दावों को खोखला व झूठ का पिटारा करार देते हुए उनसे कहा कि 11 अप्रैल को होने वाली रैली में जनता के सामने उत्तराखंड की जनता के चंद सवालों का जवाब अवश्य दें ।

आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एआईसीसी सदस्य व प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी को उत्तराखंड की सभी माता बहनों को जवाब देना चाहिए कि जब वे शक्ति वंदन की बात करते हैं तो उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या के पीछे जो वीवीआइपी था उसका पता क्यों नहीं बताया गया अाज तक ? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी सेना के सम्मान की बात करते हैं किंतु उनकी पार्टी की केंद्र सरकार पहले तो अग्निपथ जैसी विनाशकारी स्कीम ला कर सेना को कमजोर करती है व सेना में जा कर देश सेवा करने की अभिलाषा रखने वाले युवाओं के साथ छल किया जाता है जिसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव उत्तराखंड में पड़ा है और दूसरी ओर भाजपा के कार्यकर्ता जनरल वीके सिंह जी के कार्यक्रम में अपनी बात कहने गए पूर्व सैनिकों के साथ मार पीट गली गलौच व धक्का मुक्की करते हैं इस पर प्रधनमंत्री जी का क्या कहना है ? श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटाले में मुख्य आरोपी भाजपा के दो नेता हाकम सिंह व संजय धारीवाल को भाजपा के किन नेताओं का संरक्षण था इसका वे खुलासा करें। उन्होंने कहा कि सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल बनाने वाली कम्पनी नवयुग ने प्रधनमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी के एस्केप टनल बनाने के निर्णय की अवहेलना की जिसके कारण 17 दिनों तक 41 श्रमिकों की जान आफत में फांसी रही उसके के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही क्या इसलिए नहीं हुई क्योंकि इस कम्पनी ने इलेक्ट्रोल बांड खरीद कर भाजपा को मोटा चंदा दिया ? श्री धस्माना ने कहा कि पीएम को इन सभी सवालों के जवाब देने चाहिएं।
धस्माना ने कहा कि एक समाचार पत्र में प्रधनमंत्री जी का एक लंबा चौड़ा साक्षात्कार छपा है जिसमें वे उत्तराखंड से विशेष लगाव होने की बात कहते हुए कई दावे कर रहे हैं जो केवल झूठ व जुमलों का पिटारा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कनेक्टिविटी के बारे में पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कभी इस पर सोचा ही नहीं जबकि सच्चाई यह है कि आल वेदर रोड कह कर जिसका ढिंढोरा पीटा जा रहा है वह सारी सड़कें कांग्रेस के जमाने की बनी हैं जिनका चौड़ीकरण किया जा रहा है भाजपा सरकार ने केवल उसका नामकरण आल वैदर रोड कर दिया जबकि सच बात यह है कि वो तीन से चार महीने बाधित रहती है और इसमें पिछले दस वर्षों में जितनी दुर्घटनाएं व मौत हुईं उतनी पहले 60 वर्षों में नहीं हुईं । श्री धस्माना ने कहा कि जॉली ग्रांट हवाई अड्डा हो या नैनी सैनी या पंतनगर हवाई अड्डे ये सब कांग्रेस के राज में बने हैं और जितनी आंतरिक व सम्पर्क मार्ग उत्तराखंड में 2002 से 2007 के बीच कांग्रेस शाशनकाल में बने उतने बाकी के 17 वर्षों में नहीं बने। श्री धस्माना ने कहा कि बद्रीनाथ जी व केदारनाथ जी में मंदिरों के मौलिक स्वरूप को छेड़ छाड़ करने को मोदी जी अपनी उपलब्धि बता रहे हैं।
धस्माना ने कहा कि आज उत्तराखंड में एक भी भाजपा प्रत्याशी अपने काम पर वोट नहीं मांग रहे और केवल मोदी जी की गारंटी के नाम पर वोट मांग रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि मोदी जी की कोई गारंटी आज तक पूरी नहीं हुई चाहे वो काले धन लाने,15 लाख हर नागरिक को देने, महंगाई कम करने, 2 करोड़ बेरोजगारों को हर साल रोजगार देने समेत कोई गारंटी पूरी नहीं हुई इसलिए अब उत्तराखंड समेत देश का कोई मतदाता मोदी जी की गारंटी पर विश्वास नहीं करता। धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड के मतदाता इस बार परिवर्तन के लिए वोट करेंगे।

पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ
कैप्टेन बलबीर सिंह रावत , प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी , कर्नल राम रत्न नेगी,कर्नल मूहन सिंह रावत,पूर्व आईटीबीपी अधिकारी गोपाल सिंह गाड़िया उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments