Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowसुभाष जयंती पर कांग्रेसजनो ने किया नेता जी को नमन

सुभाष जयंती पर कांग्रेसजनो ने किया नेता जी को नमन

हरिद्वार 23 जनवरी (कुल भूषण) महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वाधान में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती  पर  सुभाष घाट स्थित कांग्रेस कार्यालय  कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे श्रृद्वासुमन अर्पित किये

महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन किया था जिसका नाम बाद में उन्होंने भारतीय सशस्त्र बल रखा उनके तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारों ने भारतीयों के दिलों में जोश व देशभक्ति बढा़ने का कार्य किया।सन् 1938 में नेताजी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष बने।परंतु वर्तमान में  नेताजी की कुर्बानी को भुला दिया गया सिर्फ मूर्तियों पर उनको फूलमाला चढ़ाकर उनको याद कर लेते हैं।

कार्यक्रम के संयोजक आशीष शर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि यदि आज नेताजी के बताए उद्देश्यों पर चलें तो किसी देश की हिम्मत नहीं जो भारत की और आंख उठाने की हिम्मत कर सके। विजय भंडारी तथा मधुकांत गिरी ने कहा कि भाजपा धीरे धीरे अब शहीदों की निशानी को भी मिटाने में लगी है कार्यक्रम में शियकुमार जोशी बलराम गिरी नीलम शर्मा ओम प्रकाश शर्मा शिवम गोस्वामी अमन गर्ग सोमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments