Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowबढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसजनो ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसजनो ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला

हरिद्वार 02 फरवरी ( कुल भूषण) कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आवाहन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर एवं किसान आंदोलन के समर्थन में और कल आये निराशाजनक बजट को लेकर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल ने कहा भाजपा की सरकार देश में लगातार बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही है।

हरिद्वार ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि किसान आंदोलन को तरह तरह के एजेंडे चला कर भाजपा लक्ष्य से भटकने का असफल प्रयास कर रही है हम इस तानाशाही सरकार को सन्देश देना चाहते है के जनता पर पड़ रही महंगाई की मार को कम करे और किसानों पर थोपे गए तीनो बिलो को वापिस ले। अमन गर्गए पार्षद कैलाश राजीव भार्गव आशीष शर्मा ने भी अपने विचार रखे ।

प्रदर्शन करने वालों में रवि भाटिजा राहुल चौहानए शिवम गिरी शरद शर्मा प्रकाश भाटी शुभम जोशी सोनू गिरी आशीष भारद्वाज ओम पहलवान प्रकाश शिवम् चौहानएविमल साहू सरदार रमणीक सिंह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments