Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowआद्य जगद्गुरू रामानन्दाचार्य  की 721वीं जयन्ती पर शोभायात्रा का आयोजन

आद्य जगद्गुरू रामानन्दाचार्य  की 721वीं जयन्ती पर शोभायात्रा का आयोजन

हरिद्वार 02 फरवरी कुल भूषण  आद्य जगद्गुरू श्री रामानन्दाचार्य की  721वीं जयन्ती महोत्सव कोविड19 के नियमों के साथ पूरे श्रद्वा उत्साह के साथ मनाई जायेगी। माघ कृष्ण सप्तमी संण्2077 यानि 04 फरवरी को जयन्ती महोत्सव के मौके पर पूजा अर्चना के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। गोकुलधाम आवले वाला भूपतवाला से प्रारम्भ होने वाली शोभायांत्रा का शुभारम्भ श्रीनिरंजनी पंचायती अखाड़ा परमाध्यक्ष व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज के द्वारा किया जायेगा।

जबकि मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक होंगे। अतिविशिष्ट अतिथि मेलाधिकारी दीपक रावत तथा मेला आईजी संजय गुज्याल के अलावा विशिष्ट अतिथि अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्र व हरबीर सिंह होंगे। यह जानकारी देते हुए श्री रामानन्दीय श्री वैष्णव मण्डल रजिण्हरिद्वार के अध्यक्ष व उछाली आश्रम परमाध्यक्ष महन्त बिष्णुदास महाराज व सचिव महंत प्रहलाद दास ने दी।

शास्त्र और लोकाचार में अदभूत समन्वय स्थापित कर राष्ट्रभक्ति का प्रबल रूप दिखाने वाले आद्यजगद्गुरू श्रीरामानन्दाचार्य जी महाराज की पूजा अर्चना की जायेगी। उन्होने बताया कि विश्वव्यापी महामारी कोविड19 यानि कोरोना को देखते हुए शोभायात्रा के दौरान कोविड19 के नियमों का पूरी तरह से पालन कराया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments