Tuesday, January 7, 2025
HomeTrending Nowकांग्रेसी नेता सिर पे उत्तरखंडी टोपी और जेब में दूसरी टोपी रखते...

कांग्रेसी नेता सिर पे उत्तरखंडी टोपी और जेब में दूसरी टोपी रखते हैं : नरेश बंसल

‘भाजपा नेता नरेश बंसल ने कांग्रेस पर समुदाय विशेष के तुष्टीकरण का लगाया आरोप, घोषणा पत्र को बताया हवाई वादे’

देहरादून, कांग्रेस की तरफ से भाजपा पर लगाए आरोपों के जबाब में आज प्रेस ब्रीफिंग में राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल ने कहा कि उनकी पूर्ववृति सरकारों और पार्टी नेताओं के कारनामे सामने आने के बाद कांग्रेस बौखला कर अनर्गल आरोप लगा रही है | हरिद्वार रोड स्थित पार्टी मीडिया सेंटर में पार्टी पक्ष रखते हुए उन्होने तंज़ कसते हुए कहा कि कांग्रेस के स्वयंभू चुनावी चेहरा पूर्व सीएम हरीश रावत घबराए हुए हैं क्योंकि उनके बंद कमरे में किए गए मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वादे का सच जनता के सामने आ गया ? उनको नाराजगी है कि क्यों नमाज पढ़ने के लिए अवकाश के शासनादेश सरकारी लाइब्रेरी के पन्नों से निकल आए ? उन्होंने कांग्रेस पर सीधे सीधे आरोप लगाया कि अब जनता भी जान गयी है कि कांग्रेसी नेता सिर पे उत्तरखंडी टोपी और जेब में दूसरी टोपी रखते हैं | अल्पसंख्यक तुष्टीकरण वाली कोंग्रेसी नियत उत्तराखंड की जनता के सामने आ गयी है तो उन्हे जबाब देते नहीं बन रहा हैं |

नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखंडियत की आड़ में एक वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए उनकी मंशा सामने आने के बाद वह सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से प्रतिकृया देने वालों के खिलाफ मुक़द्दमे दर्ज़ कराने व डराने धमकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की और से किए जा रहे ऐसे अलोकतांत्रिक कार्यवाहियों की भाजपा कड़ी आलोचना करती है। हम भरोसा दिलाते हैं कि हमारी पार्टी सत्य को सामने लाने वालों के हमेशा साथ है। उन्होने भाजपा को अपना 2017 का घोषणापत्र पढ़ने की सलाह देने वाली कांग्रेस को सलाह दी कि सबसे पहले उन्हे स्वयं अपना आज का घोषणापत्र ध्यान से पढ़ना चाहिए। क्यूंकि जो हवा हवाई वादे कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र में किए हैं क्या उनकी पार्टी उनको कैसे पूरा करेगी है और अगर संभव है तो पहले उन्हें अपनी पार्टी शासित राज्यों में लागू करके दिखाये |

उन्होने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को बहस चुनौती देने वाली कांग्रेस पार्टी को बहस के बजाय जनता के बीच जाकर अपने कामों के आधार पर आशीर्वाद मांगना चाहिए। क्योंकि जब मुद्दों पर बहस का समय था तब तो कॉंग्रेस पार्टी के नेता पार्टी के अंदर ही बहस, सिर फुटोव्वल और अपने दिल्ली दरबार के चक्कर काटने में जुटी रही। अब जहां तक बात है बहस की तो पार्टी की तरफ से लगातार वरिष्ठ नेता मीडिया में पार्टी का पक्ष रख ही रहे हैं जिस कॉंग्रेस नेता को गुंजाइश लगती हो वह टीवी प्रिंट किसी भी मंच पर आकर पक्ष रख सकता है |

उन्होने कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिकृया देते हुए कहा कि कांग्रेस बिना किसी तथ्य के हमारी भाजपा सरकार पर घोटालों के आरोप लगा रही है जबकि उनके ही मुख्यमंत्री को सभी ने कैमरे पर राज्य की सम्पदा को लूटने खसोटने का लाइसेन्स देते देखा था। ये अवैध खनन की बात करते हैं उनके सरकार में अवैध खनन पर भी जमकर कमीशनखोरी होती थी। कांग्रेस मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी की बात उसी तरह करती है जिस तरह गरीबी हटाने का करती आई है। क्योंकि इन तमाम मुद्दों पर उनके शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, महाराष्ट्र के आंकड़े सबके सामने हैं।

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गेरोला, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, संजीव वर्मा समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

भाजपा ने छह बागी नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

देहरादून,मभाजपा ने उत्तराखंड में अपने छह बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। विधानसभा चुनाव के लिए इन्होंने पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। भाजपा की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि निष्कासित लोगों में रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल, टीका प्रसाद मैखुरी, महावीर सिंह रंगड, जितेंद्र नेगी, धीरेंद्र चौहान और मनोज शाह शामिल हैं।

भाजपा नेतृत्व ने नामांकन वापसी के लिए मनाने में नाकाम रहने के बाद इन्हें पार्टी से निष्कासित किया है। पार्टी से टिकट ना मिलने के बाद ठुकराल ने रुद्रपुर से, मैखुरी ने कर्णप्रयाग से, रंगड ने धनोल्टी से, नेगी ने डोईवाला से, चौहान ने कोटद्वार से और मनोज शाह ने भीमताल से नामंकन दाखिल किया है।

खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल रैली हुई रद्द

देहरादून, उत्तराखंड के चुनावी समर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली आज से शुरू होनी थी लेकिन खराब मौसम के चलते पीएम मोदी की उत्तराखंड में होने वाली वर्चुअल चुनाव रैली रद्द कर दी गई है।
प्रधानमंत्री भाजपा के जन चौपाल कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करने वाले थे और पार्टी के समर्थन में वोट देने की अपील करने वाले थे।Uttarakhand: Pm Narendra Modi Virtual Rally Cancel Today Due To Uttarakhand  Weather - Uttarakhand: प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल चुनाव रैली खराब मौसम के चलते  रद्द, आज होना था कार्यक्रम ...
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक, वर्चुअल रैलियों के साथ पीएम मोदी जनसभाएं भी करने वाले हैं। उनकी जनसभा की तिथियां जल्द प्राप्त हो जाएंगी। पीएम आज सुबह 11 बजे अल्मोड़ा लोकसभा के अंतर्गत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिलों के मतदाताओं को संबोधित करने वाले थे। लोकसभा क्षेत्रों में पीएम की वर्चुअल रैलियों के कार्यक्रम की संभावित तिथियां प्राप्त हुई हैं। जल्द उनकी रैलियों का तय कार्यक्रम उपलब्ध हो जाएगा।

बहरहाल अभी जो संभावित वर्चुअल रैलियां प्रस्तावित हैं, उनमें प्रधानमंत्री छह फरवरी को पौड़ी संसदीय क्षेत्र, आठ फरवरी को टिहरी संसदीय क्षेत्र, 10 को हरिद्वार और 12 फरवरी को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को वर्चुअल संबोधित कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments