Friday, January 17, 2025
HomeNationalकांग्रेस नेता ने लिखा- स्टुपिड... आंटी..., पलटवार में स्मृति ईरानी ने राहुल...

कांग्रेस नेता ने लिखा- स्टुपिड… आंटी…, पलटवार में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टूलकिट को लेकर 18 मई की दोपहर एक ट्वीट किया। ट्वीट में स्मृति ईरानी ने लिखा कि जो इंडियन यूथ कांग्रेस को टैग कर रहे हैं उन लोगों को ही रिस्पॉन्ड किया जा रहा है। समझा जा सकता है जब मौत वोट बैंक बन जाए।

टूलकिट मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इन सबके बीच अब यह मामला थाना में भी पहुंच गया है। कांग्रेस ने भाजपा के कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है। दूसरी ओर कांग्रेस के एक नेता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आंटी… स्टुपिड और डंब कहा। कांग्रेसी नेता के इस तरह के ट्वीट के बाद स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी से इन्हें कुछ नया सिखाने को कहा।

 

अब आपको पूरा मामला बताते है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टूलकिट को लेकर 18 मई की दोपहर एक ट्वीट किया। ट्वीट में स्मृति ईरानी ने लिखा कि जो इंडियन यूथ कांग्रेस को टैग कर रहे हैं उन लोगों को ही रिस्पॉन्ड किया जा रहा है। समझा जा सकता है जब मौत वोट बैंक बन जाए। कांग्रेस की टूलकिट एक्सपोज हो गई है। स्मृति ईरानी के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए कांग्रेस के सोशल मीडिया के नेशनल कोऑर्डिनेटर विनय कुमार डोकानिया ने ट्वीट किया कि स्मृति आंटी आप केवल अनपढ़ नहीं है। आप डंब हैं और स्टूपिड भी। झूठ फैलाने को लेकर आप पर शर्म आती है। कर्मा आपको और आपकी पार्टी को जल्द ही इसके लिए सबक सिखाएगा।

विनय कुमार डोकानिया के इस ट्वीट का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया। स्मृति ईरानी ने लिखा कि राहुल गांधी ध्यान दीजिए। आपको सच में किसी ऐसे नए को सिखाने की जरूरत है जो मुझ पर नए और क्वालिटी इंसल्ट कर सके। यह डंब, स्टुपिड, अनपढ़ आंटी वाली चीज तो पुरानी हो रही है।

‘फर्जी टूलकिट’ तैयार करने के मामले में कांग्रेस ने नड्डा समेत कई नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत की

कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा पर कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बचाने के लिए ‘फर्जी टूलकिट’ तैयार करने का आरोप लगाया और सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, उसके वरिष्ठ नेताओं बीएल संतोष, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा तथा कई अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस में ‘जालसाजी’ की शिकायत दर्ज कराई है। विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा कि वह प्रमुख सोशल मीडिया मंचों के प्रबंधकों को पत्र लिखकर ‘झूठ फैलाने’ वाले इन वरिष्ठ भाजपा नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट खत्म करने का आग्रह भी करेगी। कांग्रेस के मुताबिक, नयी दिल्ली के तुगलक रोड थाने में पार्टी के शोध विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा और सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई। पार्टी ने इस शिकायत में मांग की है कि ‘जालसाजी’ और ‘झूठ फैलाने’ के लिए इन वरिष्ठ भाजपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।

भाजपा ने कांग्रेस पर भारत को बदनाम करने, प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया

भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस पर कोरोना महामारी के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया और कहा कि इस संकट काल में विपक्षी दल की ‘‘गिद्धों की राजनीति’’ उजागर हुई है। एक ‘‘टूलकिट’’ का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में ‘‘अपमानित और बदनाम’’ करने की कोशिश की है। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा पर ‘‘फर्जी टूलकिट’’ को प्रचारित करने का आरोप लगाया और कहा कि वह इस मामले में सत्ताधारी दल के नेताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएगी। ‘‘टूलकिट’’ एक प्रकार का दस्तावेज होता है जिसमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बिंदुवार मुद्देहोते हैं।अभियान को धार देने के लिए इन्हीं मुद्दों पर विरोधियों को घेरने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाता है। हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान भी एक टूलकिट सामने आया था जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी(साभार प्रभासाक्षी)।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments