Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowकाँग्रेस एक विचारधारा का नाम है : ईश्वरी देवी

काँग्रेस एक विचारधारा का नाम है : ईश्वरी देवी

85 वर्षीय वरिष्ठ महिला कांग्रेसी कार्यकत्र्ता ने पंजाब केसरी से बातचीत में साझा किये अपने अनुभव
हरिद्वार 25 अगस्त( कुलभूषण) कांग्रेस एक विचार धारा का नाम है जिसने हमेषा से देष की जनता के अधिकारो के लिए लडने का काम किया है। कांग्रेस के संघर्ष का अपना एक लम्बा इतिहास है जिसे भुलाया नही जा सकता है। यह विचार कांग्रेस की वायोवृद्व महिला कार्यकत्र्ता ईष्वरी देवी ने पंजाब केसरी से बात करते हुए व्यक्त किये। 85 वर्षीय ईष्वरी देवी कहती है कि वह बचपन से ही कांग्रेस से जुडी रही है। तथा जीवन के अन्तिम पल तक कांग्रेस से जुडी रहेगी।

उन्होने कहा की बदले समय के साथ साथ आज के समय की राजनीति में भी बदलवा देखने को मिल रहा है। पहले के समय में सभी दलो के कार्यकत्र्ता स्वयं पार्टी की विचारधारा को लोगो तक पहुचाने के लिए पैदल विभिन्न क्षेत्रों में जाकर प्रचार करते थे तथा चुनाव के समय में स्वयं मतदाताओ तक पर्ची बाटने का काम करते थे। बदलते समय के चलते इन सब व्यवस्थाओ में बहुत बदलाव आ गया है।

पुराने दिनों को याद करते हुए वह कहती है कि उन्हे आज भी याद है जब साठ सत्तर व अस्सी के दषक में दिल्ली व लखनऊ से पार्टी के बडे नेता हरिद्वार आते थे तो उस समय वह तथा अन्य पार्टी के कार्यकत्र्ता पैदल ही हरिद्वार रेलवे स्टेषन पर जाकर उनका स्वागत करते थे। तथा उनके साथ नगर भ्रमण का कार्यक्रम तय कर नगर भ्रमण पर निकलते थे। तथा कांग्रेस पार्टी की नीतियो व कांग्रेस सरकार की योजनाओ को आम जनता तक पहुचाने का काम करते थे।

ईष्वरी देवी कहती है कि उन्हे पूर्ण विष्वास है कि आने वाले विद्यान सभा चुनावों में इस बार फिर प्रदेष में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी। उन्होने कहा की कांग्रेस की नीतिया हमेषा से गरीब व आम जनता को लाभ पहुचाने वाली रही है। उन्होने कहा की आज के दौर में उनके आयु के कम ही लोग रह गये है उनका कहना है कि उम्र के इस पडाव में भी वह कांग्रेस के विचारो व नीतियो को आज की युवा पीढी को पहुचाने की दिषा में अपने स्तर से कार्य कर रही है। हरिद्वार काग्रेसजनों में बुआ के नाम से पहचानी जाने वाली ईष्वरी देवी का कांग्रेस में अपना विषेष स्थान व महत्व है।

कंाग्रेसजन उन्हे हरिद्वार कांग्रेस का जीता जागता इतिहास वक्ता मानते है जिनके पास पार्टी के लम्बे अनुभव का अपार भण्डार है। 85 वर्ष की आयु में भी वह आज के युवा कार्यकत्र्ताओ के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। वर्तमान में वह प्रदेष महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष है। उनका कहना है कि प्राय सभी काग्रेसजन उनसे मिल उनके अनुभवों का लाभ लेने उनके पास आते रहते है। अपने स्वास्थ्य के बारे में वह कहती है कि उम्र के इस पडाव में घुटने के दर्द के चलते उन्होने अब आना जाना समिति कर दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments