Friday, March 29, 2024
HomeStatesUttarakhandकांग्रेस ने बनाई पाॅलीटिक्ल अफेयर कमेटी, 14 सदस्यीय कमेटी में सुमित को...

कांग्रेस ने बनाई पाॅलीटिक्ल अफेयर कमेटी, 14 सदस्यीय कमेटी में सुमित को मिला स्थान

हल्द्वानी, उत्तराखंड़ कांग्रेस ने पाॅलीटिक्ल अफेयर कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में कुल 14 सदस्य शामिल किये गये हैं। जबकि चार विशेष आमंत्रित सदस्यों को स्थान दिया गया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेनुगोपाल के हस्ताक्षरों से युक्त पत्र में कहा गया है कि पाॅलीटिक्ल अफेयर कमेटी में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन महरा, सदन में विपक्ष के नेता यशपाल आर्या, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गौदियाल, नवप्रभात, राजेन्द्र सिंह भंडारी, कांजी निजामुद्दीन, सुमित हृदयेश, प्रकाश जोशी, वैभव वालिया और इशिता सेधा को शामिल किया गया है जबकि महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, सेवादल के मुख्य संगठक और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष को कमेटी ने विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

 

खास खबर : प्रदेश में 455 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की विज्ञप्ति रद

नैनीताल, उत्तराखण्ड़ हाईकोर्ट ने राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा दिसंबर 2021 में डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों के लिए जारी विज्ञापन को दिव्यांग जन अधिकार नियम 2017 के खिलाफ मानते हुए उसे रद कर दिया है।

साथ ही आयोग को नए सिरे से विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए हैं। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ में हुई। मामले के अनुसार दिव्यांग मनीष चौहान, रितेश आदि ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से चार दिसंबर 2021 को जारी विज्ञप्ति को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

उनका कहना था कि आयोग द्वारा राज्य के डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 रिक्त पदों के लिए जारी विज्ञप्ति में दिव्यांगजनों को मिलने वाले क्षैतिज आरक्षण को इस तरह से निर्धारित किया है कि उनके लिए सीट आरक्षित नहीं रह पाई है,
यह दिव्यांग जन अधिकार नियम 2017 के नियम 11(4) और सुप्रीम कोर्ट द्वारा इंदिरा साहनी बनाम भारत सरकार में दिए गए निर्णयों के खिलाफ है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 24 दिसंबर 2021 निर्धारित थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति को रद घोषित कर नए सिरे से जारी करने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments