Tuesday, April 22, 2025
HomeStatesUttarakhandबीजेपी प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला पर पैसे बांटने का आरोप, कोतवाली में धरने...

बीजेपी प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला पर पैसे बांटने का आरोप, कोतवाली में धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदेश

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, विधानसभा के प्रत्याशी सुमित हृदेश भाजपा प्रत्याशी पर शराब, मांस, मुर्गा और रुपये बांटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में धरने में बैठे । उनके दर्जनों समर्थकों ने कोतवाली में जोरदार धरना प्रदर्शन किया । पुलिस ने कहा मामले की जांच की जाएगी ।
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के दो प्रमुख प्रत्याशियों में से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदेश ने भाजपा के प्रत्याशी जोगिंदर सिंह रौतेला पर मतदाताओं को खरीदने का आरोप लगाया । उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं पर मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब, मीट मुर्गा और रुपये बांटने का गंभीर आरोप लगाया । उन्होंने हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के बमौरी, राजपुरा, दमुवाडूंगा और गांधीनगर आदि क्षेत्रों में ये सब सामग्री बांटने का आरोप लगाया है । शिकायतकर्ताओं ने इन घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस का पहरा बढ़ाने की मांग की है । हल्द्वानी विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है और 13 फरवरी के बाद चुनाव प्रचार रोक दिया गया है ।
हल्द्वानी के सी.ओ.भूपेंद्र सिंह धौनी का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी । उन्होंने ये भी कहा कि शिकायतकर्ताओं की तरफ से अभी केवल शीकायतपत्र हासिल हुआ है और कोई भी साक्ष्य प्राप्त होने के बाद मामले की गहराई से तफ्तीश की जाएगी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments