Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandवरिष्ट पत्रकार दिवान नगरकोटी के निधन पर शोक सभा, दो मिनट का...

वरिष्ट पत्रकार दिवान नगरकोटी के निधन पर शोक सभा, दो मिनट का रखा मौन

अल्मोड़ा, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने वरिष्ट पत्रकार दिवान नगरकोटी के निधन पर संगठन के अध्यक्ष ,सुरेश तिवारी की अध्यक्षता में शोक सभा सम्पन्न हुई ,सभा का संचालन यूनियन के महासचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने किया । इस अवसर पर दिवान नगरकोटी को जनसरोकारी पत्रकार बताते हुये वक्ताओं ने कहा कि वे हमेशा जनसरोकारों के लिये काम करते रहे , दिवान नगरकोटी पूर्व मे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के साथ रहे । बैठक में दिवान नगरकोटी केनिधन पर दो मिनट का मौन रखते हुवे उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई । शोक सभा में जिलाध्यक्ष सुरेश तिवारी , महासचिव दयाकृष्ण काण्डपाल , प्रदेश सचिव अशोक पाण्डे , पाण्ड़े ,हरीश भण्ड़ारी निर्मल उप्रेती ,प्रकाश भट्ट , सोनू सिजवाली गोपेश उप्रेती , उदय किरौला , बिमल सती , अमित उप्रेती , हेमन्त बर्मा , भूपाल बोरा , नवीन उपाध्याय , दिनेश भट्ट दिनकर जोशी , गोविन्द सिंह कैलाश पुजारी ,रमेश जोशी, शिवेन्द्र गोस्वामी , जगदीश जोशी जिला सूचना अधिकारी सुन्दर कुमार , शंकर भट्ट , विमल साह , बिपिन , चन्द्र महेन्द्र प्रताप नेगी , मदन मोहन आर्य आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments