हापुड़ में सिंभावली थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात घर में घुसकर एक किशोरी पर तेजाब डाल दिया गया। किशोरी की चीख पर लोगों के पहुंचने से पहले ही युवक दीवार कूदकर भागा। ग्रामीणों ने उसका पीछा किया लेकिन खेतों से होते हुए फरार हो गया। झुलसी किशोरी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया है। गांव में पहुंचे एएसपी और सीओ का ग्रामीणों ने घेराव किया। वारदात के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
सिंभावली क्षेत्र के ग्राम सिंभावली फरीदपुर में रविवार रात करीब पौने 9 बजे 16 वर्षीय किशोरी अपने घर में बर्तन साफ कर रही थी। बताया गया है कि उसी समय एक युवक आया और किशोरी के ऊपर तेजाब फेंक दिया। किशोरी के चीखने पर परिजन तथा मोहल्ले वाले दौड़ पड़े। आरोपी युवक दीवार से कूदकर भाग निकला। ग्रामीणों ने काफी दूर तक उसका पीछा किया, परंतु युवक खेतों में जाकर छिपने के बाद फरार हो गया।
किशोरी को आननफानन में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। आरोपी युवक पड़ोसी गांव का रहने वाला बताया गया है। मामला अलग-अलग पक्षों से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस देर रात को जंगल में आरोपी की तलाश के लिए कांबिंग कर रही थी। सचूना पर एएसपी सर्वेश मिश्रा और सीओ पवन कुमार मौके पर पहुंचे। एएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Recent Comments