Monday, November 25, 2024
Homeप्रदेश में ठंड की आहट, बदरी-केदारधाम में हिमपात, केदारनाथ के लिये हेली...

प्रदेश में ठंड की आहट, बदरी-केदारधाम में हिमपात, केदारनाथ के लिये हेली सेवा की बुकिंग 31 अक्टूबर तक फुल

देहरादून, पिछले हफ्ते हुयी लगातार बारिश और रविवार को हुई हल्की झमाझम बारिश से उत्तराखंड में ठंड की आहट शुरू हो गयी । प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों ने डेरा डाला और देर शाम केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में हिमपात शुरू हुआ। लेकिन बदरीनाथ केदारनाथ में पर्यटक और तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, बाबा केदार के दर्शन करने वालों का आंकड़ा भी डेढ़ लाख से ऊपर पहुँच गया, यहां के लिये हेली सेवा की 31 अक्टूबर तक बुकिंग फुल हो गयी, जबकि 6 नवम्बर को भैयादूज के दिन केदारनाथ के कपाट बंद होने हैं |रविवार पशहाड़ों के साथ सॎथ मैदानी इलाकों में भी झमाझम बारिश शुरू हुई। कई इलाकों में भारी ओलावृष्टि की भी सूचना है। मौसम के करवट बदलने से तापमान ने भी गोता लगाया है। प्रमुख शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन पवित्र केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बीच श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है।

रविवार को देर रात केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में लगातार दूसरे दिन हिमपात हुआ। कुमाऊं में देर शाम के बारिश के कारण लोग फिर से दहशत में आ गए। पिथौरागढ़ में भी ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेश में सामान्यत: मौसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मैदानों में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी के चलते प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। देहरादून में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्यिसस पर आ गया, जिसमें करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा नैनीताल और मसूरी में भी तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे शाम को ठंड का अहसास होने लगा। पहाड़ी इलाकों में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है |

बाबा केदारनाथ के लिये 31 अक्टूबर तक हेली सेवा की बुकिंग फुल

केदारनाथ हेली सेवा के लिए आज से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग | Online booking  starts for kedarnath heli service from today - Shortpedia News App
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा को लेकर देश-दुनिया में श्रद्धालुओं का आकर्षण बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि 31 अक्टूबर तक के लिए हेली टिकट की बुकिंग फुल हो चुकी है। वहीं, बाबा केदार के दर्शन करने वालों का आंकड़ा भी 1.60 लाख से अधिक पहुंच गया है। इनमें हेली सेवा से पहुंचने वालों की संख्या 17441 है।

कोरोना संक्रमण के चलते चारधाम यात्रा इस बार 18 सितंबर को शुरू हो पाई। बावजूद इसके केदारनाथ दर्शनों को रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हालांकि, मौसम विभाग का अलर्ट जारी होने के बाद शासन ने बीते 17 अक्टूबर को यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी थी। लेकिन, तीन दिन बाद यात्रा के दोबारा शुरू होते ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा। जैसे-जैसे कपाटबंदी की तिथि नजदीक आ रही है, हेली सेवा से केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments