Thursday, January 23, 2025
HomeTechnologyसीएम ने अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार, गुलदार को मारने के आदेश...

सीएम ने अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार, गुलदार को मारने के आदेश जारी

-मानव वन्य जीव संघर्ष मामले पर धामी ने अधिकारियों को किया तलब

देहरादून, उत्तराखंड़ विधानसभा में मुख्यमंत्री ने वन विभाग के संबंधित अधिकारियों को तलब करते हुए देहरादून में हुई घटना की रिपोर्ट ली। इस दौरान उन्होंने चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा को सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों के विदेश दौरों पर भी रोक के आदेश दिए हैं।
उत्तराखंड में गुलदार के हमलों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। खास बात यह है कि राजधानी देहरादून में भी एक दिन पहले ही 10 साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। इस मामले में मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए अब विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में स्थित अपने कार्यालय में ही विभागीय अधिकारियों को तलब किया। इस दौरान प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक हॉफ अनूप मलिक और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा ने इस पूरी घटना की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।

चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को फील्ड में जाने का आदेश :

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसी घटनाओं को देखते हुए प्रमुख वन संरक्षक आरके सुधांशु को दैनिक रूप से मामलों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को भी खुद फील्ड में जाने के लिए भी आदेश दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभाग के अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए कि किसी भी दशा में जनहानि नहीं होनी चाहिए। इसके लिए जो भी आवश्यक कदम हैं उठाये जायें। लोगों को जनजागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव वन्य जीव संघर्ष के लिए वन विभाग अलर्ट मोड पर काम करे।

वन अधिकारियों के विदेश दौरे पर रोक :

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशिक्षित QRT (Quick response team) को तत्काल फील्ड में भेजने के भी निर्देश दिए हैं। बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री ने वन अधिकारियों के विदेश दौरों पर भी रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। इन घटनाओं के बीच इस तरह के दौरों पर रोक लगा दी गई है।

गुलदार को मारने के आदेश जारी :

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मानव और वनयजीव संघर्ष को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देशों के बाद वन महकमा एक्टिव मोड में गया। 10 वर्षीय बालक को मौत के घाट उतारने वाले गुलदार को मारने की आदेश जारी कर दिए गए हैं।

 

रायपुर महाविद्यालय की छात्रा को सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक

देहरादून, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर की बीएससी गृह विज्ञान की छात्रा अंशिका को स्नातक स्तर में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक पुरस्कार प्रदत्त किया गया है
पिछले दिनों श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (से नि) द्वारा उन्हें स्वर्ण पदक पुरुस्कार प्रदत्त किया गया l
महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों ने अंशिका की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी |
बीएससी गृह विज्ञान की संकायाध्यक्ष डॉ. डिंपल भट्ट ने भी अंशिका को बधाई दी एवं उन्होंने बताया कि संकाय एवं समस्त छात्र-छात्राओं के लिए यह गौरव का विषय है और अंशिका सबके लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगी, संकाय मे कार्यरत प्राध्यापिका श्रीमती पूजा रानी ने अंशिका की इस उपलब्धि को गौरवान्वित होने वाला पल बताया तथा समस्त छात्र-छात्राओं को अंशिका से प्रेरणा लेने के लिये कहा।

 

जनसुनवाई कार्यक्रम में 97 शिकायतें मिली, अधिकतर शिकायतें भूमि संबंधी

देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज जनसुनवाई कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जनसुनवाई में 97 शिकायत प्राप्त हुई। जिनमें अधिकतर शिकायत भूमि से संबंधी प्राप्त हुई, इसके अतिरिक्त आपसी विवाद, समाज कल्याण प्रशिक्षण, एनएच मुआवजा, एनएच रोड ठीक कराने, जल जीवन मिशन जल निगम, एमडीडीए, पुलिस, नगर निगम, उरेडा, पशुपालन विभाग आदि विभागों से संबंधित प्राप्त हुई।
जनसुनवाई में धनेश चंद्र भट्ट निवासी अशोक विहार द्वारा शिकायत की गई की एक व्यक्ति द्वारा उनके साथ फर्जीवाड़ा करते हुए, उन्हें हरिद्वार बाईपास रोड पर दुकान विक्रय कर दी, उक्त भूमि पर विक्रेता का नाम दर्ज़ नहीं है, उन्होंने संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। तहसीलदार सदर को कार्यवाई के निर्देश दिए। जीवनगढ़ निवासी महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि उनकी भूमि धोखे से बिक्री कर दी गई, दाखिल खारिज न करने की शिकायत करने के उपरान्त भी दाखिल खारिज कर दिया गया, जिस पर उप जिलाधिकारी विकास नगर को कार्यवाई के निर्देश दिए। धोलास खास में एमडीडीए के प्लॉट बनाए जा रहें, जहां पूर्व से बसे लोगों की 20 फीट चौड़ी सड़क को संकरा कर दिया गया है, जिस पर उप जिलाधिकारी विकास नगर एवं एमडीडीए को प्रकरण दिखवाने के निर्देेश दिए। सेलाकुई में ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण कर गांव वालों का रास्ता बंद किया जा रहा है, एसडीएम विकासनगर को कार्यवाई के निर्देश दिए। एक अन्य प्रकरण में शिकायतकर्ता ने बताया कि शीशमबाड़ा में रजिस्ट्री हो गई है, कब्जा नहीं दिया जा रहा है, जिस पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को कार्यवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, जिला पूर्ति विभाग से विवेकशाह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments