Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandकोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री ने किया डा.नरेश चौधरी...

कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री ने किया डा.नरेश चौधरी को सम्मानित

हरिद्वार 9 अप्रैल (कुलभूषण) उत्कृष्ठ एवं समर्पित सेवा कार्यों के लिये ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष/रेड क्रास सचिव प्रोफेसर (डा0) नरेश चौधरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
गत दिवस ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष एवं रेड क्रास सचिव प्रोफेसर (डा0) नरेश चौधरी को कोरोना काल एवं वैक्सीनेशन में उत्कृष्ठ एवं समर्पित सेवा कार्यों के लिये ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वास्तव में डा0 नरेश चौधरी बहुत ही कर्मठ एवं ऊर्जावान है जो कार्य डा0 चौधरी द्वारा किये गये हैं वे वास्तव में अतुल्यनीय और प्रेरणास्त्रोत हैं। डा0 नरेश चौधरी के व्यक्तित्व और उनकी समर्पित सेवा भावना से जनपद हरिद्वार ही नहीं अपितु उत्तराखण्ड प्रदेश भी गौरवान्वित है, ऐसी समर्पित सेवा जनसमाज के लिये मिसाल बनती है और अन्य सामाजिक सवेा करने वाले समर्पित स्वयं सेवक के लिये बढ चढकर कार्य करने केक लिए प्रेरणा देती है और उत्कृष्ठ कार्य करने वाले को सम्मानित करने से सम्मानित व्यक्ति का उत्साहवर्धन तो होता ही है साथ ही साथ वह और अधिक कार्य करने के लिये विशेष ऊर्जा प्राप्त होती है जिससे वह और अधिक समर्पित भावना से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है। ज्ञात हो कि हरिद्वार में डा0 नरेश चौधरी एक ऐसा नाम है जो किसी भी सेवा कार्यों में सबसे आगे खडे नजर आते हैं उन्होनें कभी भी अपने कार्यों को राजकीय सेवा की तरह नहीं किया और न ही कभी यह सोचा कि वो एक सरकारी अधिकारी है, बल्कि एक समर्पित स्वयं सेवक की तरह धरातल पर सेवा कार्यों में लगे नजर आये। डा0 नरेश चौधरी ने प्रथम लहर में फंसे श्रद्धालु यात्रियों को उनके गंत्वय स्थान तक पहुचवाने, जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण, कोरोना रोगियों को समय पर कोविड अस्पतालों में भर्ती कराकर उनका उचित इलाज कराना और प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचवाना आदि अहम टास्क का निर्वहन किया। जब प्रथम लहर में जनमानस में कोरोना से एक विशेष डर था तब भी डा0 चौधरी ने रात दिन जरूरत मंदों की समर्पित सेवा की। द्वितीय लहर में जब कोरोना रोगियों को बेड एवं आक्सीजन सिलेण्डर तथा उचित इलाज की कमी आ रही थी तब डा0 नरेश चौधरी ने कोरोना रोगी भर्ती नोडल अधिकारी के रूप में सभी कोरोना रोगियों को सही समय पर उत्कृष्ठ व्यवस्था दिलाने की मुख्य जिम्मेदारी का निर्वहन किया।

जब जनपद हरिद्वार में प्रथम दिन 08 जनवरी 2021 में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिये ड्राई रन किया गया एवं 16 जनवरी 2021 से वैक्सीनेशन कार्य प्रारम्भ हुआ तब भी डा0 नरेश चौधरी ने प्रथम दिन सबसे पहले स्वयं को वैक्सीन लगवाकर जनमानस को संदेश दिया कि कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित वैक्सीन है इससे किसी को डरना नही है और सबको कोविड-19 वैक्सीन सर्वोच्च प्राथमिकता से लगवानी है क्यों कि उस समय समाज में वैक्सीन लगवाने से विशेष डर बैठा हुआ था तब डा0 नरेश चौधरी ने जनसमाज को विशेष रूप से जागरूक किया जिसकी हरिद्वार में जगह जगह सराहना हो रही है। वैक्सीनेशन कार्य में डा0 नरेश चौधरी ने भारत में एक विशेष रिकार्ड कायम किया है कि किसी एक वैक्सीनेशन सैन्टर/प्लेटफार्म पर किसी एक संस्था द्वारा लगभग 05 लाख लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाकर सुरक्षित किया गया हो जिसकी हर लाभार्थी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहा है। डा0 नरेश चौधरी द्वारा ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन सैन्टर को एक माडल के रूप में प्रस्तुत किया गया जिसको नीति आयोग की टीम ने भी उत्कृष्ठ वैक्सीनेशन सेन्टर करार दिया।

जिसमें प्रथम दिन से ही पुरूषों, महिलाओं, दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों के लिये वैक्सीन लगाने की ऐसी उत्कृष्ठ व्यवस्थाएं की गयी जिससे किसी भी लाभार्थी को कोई भी परेशानी महसूस न हो साथ ही साथ चलने फिरने में असमर्थ लाभार्थियों को भी अपने वाहन से उनके घर से लाकर वैक्सीन लगवाकर वापिस उनके घर छोडना तथा अपने अपने वाहनों से जो स्वयं वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग लाभार्थी आते थे तो उनके वाहन में ही वैक्सीन लगवा देना भी सभी लाभार्थियों के लिये एक अनोखी पहल थी जिसका अन्य राज्यों एवं संस्थाओं ने बाद में अनुसरण किया। पूर्व में भी डा0 नरेश चौधरी को महामहिम राष्ट्रपति, उत्तराखण्ड राज्य के माननीय राज्यपाल ,माननीय मुख्यमंत्री, माननीय वरिष्ठ मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्वयं सेवी तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी समय समय पर सम्मानित किया गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान, रूडकी विधानसभा के विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, डी0आई0जी0/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 सुनील कुमार जोशी, मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 कुमार खगेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त) वीर सिंह बुधियाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्यारे लाल शाह , नगर मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह, एस0डी0एम0 पूरन सिंह राना, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एच0डी0 शाक्य ने डा0 नरेश चौधरी को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित करने के लिये विशेष रूप से बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments