Wednesday, December 25, 2024
HomeTrending Nowसीएम धामी ने आपदा कन्ट्रोल पहुंचकर प्रदेश भर में जारी बारिश की...

सीएम धामी ने आपदा कन्ट्रोल पहुंचकर प्रदेश भर में जारी बारिश की स्थिति के संबंध में जानकारी ली

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय, देहरादून स्थित आपदा कन्ट्रोल पहुंचकर प्रदेश भर में जारी बारिश की स्थिति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में हुए हादसे में संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने गौरीकुंड में चल रहे राहत बचाव कार्य में तीव्र गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही शासन स्तर से गौरीकुंड क्षेत्र में हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की प्रमुख नदियों के जलस्तर की जानकारी ली। उन्होंने कहा जिन भी क्षेत्र में जल स्तर बढ़ जाने से बाढ़ की समस्या आ रही है, उन सभी स्थानों पर अलर्ट जारी किया जाए, एवं सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों के आसपास बनी इमारत एवं कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गौरीकुंड में हुए हादसे के बाद लगातार राहत बचाव कार्य जारी है। लापता लोगों को ढूंढने हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हादसे में मृतक एवं लापता लोगों के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है। एसडीआरएफ जिला प्रशासन सभी टीमें मौके पर मौजूद हैं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शासन प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
इस दौरान अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव अभिनव कुमार सचिव आपदा रंजीत सिन्हा, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

 

उत्तराखण्ड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप : सुमित को ट्रैप और डबल ट्रैप प्रतियोगिता में मिले 4 गोल्ड मेडलMay be an image of 6 people and text

देहरादून, उत्तराखण्ड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता (2023) में सुमित शर्मा को ट्रैप और डबल ट्रैप प्रतियोगिता में 4 गोल्ड मेडल प्राप्त हुए। बताते चले की पिछले वर्ष नवंबर में दिल्ली में हुई राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में भी सुमित शर्मा ने ट्रैप कैटेगरी में क्वालीफाई किया था। विगत कई वर्षों से ट्रैप कैटेगरी में उत्तराखंड राज्य का गोल्ड मेडल सुमित शर्मा ही जीतते आ रहे है। पौंधा स्थित जसपाल राणा शूटिंग रेंज में यह प्रतियोगिता चल रही है |
सुमित शर्मा ने पिछले कई वर्षो में राज्य स्तरीय, नॉर्थ जोन, जी. वी मावलंकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सुमित शर्मा विगत कई वर्षों से जसपाल राणा शूटिंग रेंज में शॉटगन की कोचिंग भी देते है।

इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार जी रहें, उन्होंने सभी को पुरस्कार वितरित किए, आयोजक नारायण सिंह राणा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सुमित शर्मा ने इसका श्रेय अपने परिवार और कोच श्री सुभाष राणा को दिया।

 

पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने लालकुऑं रेलवे पहुँची स्टेशन मण्डल प्रबंधक रेखा यादवMay be an image of 14 people and text

प्रधानमंत्री 6 अगस्त को वीडियो काॕफ्रेसिंग से करेंगे लालकुऑं रेलवे स्टेशन का 24 करोड़ की लागत से सौन्दर्यकरण एवं जीर्णोद्धार शिलान्यास

हल्द्वानी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल प्रबंधक रेखा यादव ने लालकुऑं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अमृत भारत योजना के तहत लालकुऑं रेलवे स्टेशन में 24 करोड़ की लागत से लालकुऑं रेलवे स्टेशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 6 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सौन्दर्यकरण एवं जीर्णोद्धार सहित अन्य सुविधाओं का शिलान्यास किया जायेगा जिसमें केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट सहित नैनीताल जिले के कई विधायक लालकुऑं रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे ।
इसी क्रम में डीआरएम रेखा यादव ने लालकुऑं रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत योजना में शामिल रेलवे स्टेशन लालकुऑं में 24 करोड़ की लागत से विभिन्न सुविधाओं का लाभ यात्रियों को दिया जायेगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments