Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowसीएम योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश-धार्मिक स्थल से बाहर नहीं आनी चाहिए...

सीएम योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश-धार्मिक स्थल से बाहर नहीं आनी चाहिए आवाज

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा (Delhi Jahangirpuri Violence) और लाउडस्पीकर अजाद विवाद (Loudspeaker Ajan Dispute) से सबक लेते हुए यूपी की योगी सरकार अलर्ट हो गई है. अब योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने आदेश दिया है कि बिना अनुमति के कोई भी धार्मिक यात्रा नहीं निकाली जानी चाहिए और धर्मस्थलों में जो लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, उनकी आवाज परिसर से बाहर नहीं जानी चाहिए.

सीएम योगी का कहना है कि धार्मिक विचारधारा के अनुसार, सभी को अपनी उपासना पद्धति को अपनाने का अधिकार है. उसमें वे लोग माइक का भी प्रयोग कर सकते हैं लेकिन यह तय होना चाहिए कि माइक की आवाज परिसर से बाहर नहीं जानी चाहिए. माइक की आवाज से किसी अन्य को असुविधा नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा योगी सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि नए धार्मिक स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

सीएम योगी का यह आदेश ऐसे समय में आया है, जब आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहार आने वाले हैं. अभी रमजान का महीना चल रहा है और इसके अलावा अक्षय तृतीय और ईद एक ही होने की संभावना है. ऐसे में यूपी पुलिस को अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है. सीएम योगी का आदेश है कि एसओ से लेकर एडीजी तक 24 घंटे के भीतर अपने अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ संवाद स्थापित करें.

रोजाना शाम को फुट पेट्रोलिंग करे पुलिस

सीएम योगी ने यह भी कहा कि चाहे वो तहसीलदार हों या डीएम, सभी अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि विश्राम करें. जहां शासकीय आवास नहीं है, वहां किराये पर आवास ले लें लेकिन अपने ही क्षेत्र में रहकर शांति व्यवस्था कायम करने का काम करें. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए और ड्रोन के उपयोग से हालात पर नजर रखी जाए. रोजाना शाम को पुलिस फुट पेट्रोलिंग करे और 112 हेल्पलाइन नंबर एक्टिव रहे.

अवकाश पर गए अफसर 24 घंटे में काम पर

साथ ही सीएम योगी ने कमिश्नर से लेकर एसओ स्तर तक के अफसरों के अवकाश को 4 मई तक के लिए रद करने का आदेश दिया है. सीएम योगी के निर्देश पर मुख्य सचिव ने इस बारे में विधिवत आदेश भी जारी कर दिया है. अवकाश पर गए अफसरों से 24 घंटे में तैनाती स्थल पर लौटने को कहा गया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments