Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowजल भराव की रोकथाम हेतु शीघ्र हो नालों की सफाई :  अनिरूद्ध...

जल भराव की रोकथाम हेतु शीघ्र हो नालों की सफाई :  अनिरूद्ध भाटी

हरिद्वार 20 मई (कुलभूषण)  वर्षाकाल में संक्रामक रोगों व जल भराव की रोकथाम हेतु नालों की सफाई शीघ्र प्रारम्भ कराने हेतु भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने एमएनए को पत्र भेजकर शीघ्र ही नाला गैंग बनवाने व बड़े नालों की सफाई के टेण्डर कराने की मांग की है।

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आज हो रही वर्षा के दृष्टिगत भाजपा पार्षद दल ने अनेक स्थानों पर नालों का निरीक्षण किया। अधिकांश नाले जाम हैं। वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र स्थित अधिकांश नाले कूड़े व मलबे से अटे पड़े है। वर्षा ऋतु दस्तक दे रही है ऐसे में गंदगी व मलबे से अटे हुए नाले जहां डेंगूए मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं वहीं नालों में निकासी का स्थान न होने पर अधिकांश गलीमौहल्लों में जल भराव की विकट स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बलवती हो रही है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मेयर अपने पति के दवाब में जनहित के कार्यों की अनदेखी कर रही है जिसे भाजपा पार्षद दल बर्दाश्त नहीं करेगा।

पार्षद नितिन शर्मा माणा शुभम मंदौला सचिन अग्रवाल अनिल मिश्रा अनिल वशिष्ठ विनित जौली विकास कुमार ललित सिंह रावत प्रशांत सैनी सचिन अग्रवाल सुनीता शर्मा सुनील पाण्डेय नागेन्द्र राणा कमल बृजवासी पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने भी अविलम्ब नालों की सफाई कराने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments