देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में सिविल मिलिट्री लायजन कॉन्फ्रेंस की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तराखण्ड शासन एवं सेना के अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। सेना को राज्य सरकार से सहयोग की जो अपेक्षाएं होंगी, उनको प्राथमिकता में रखते हुए उचित हल निकाला जायेगा। आज जो समन्वय बैठक हुई है, इसका आउटपुट निकालना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सैनिक बहुल प्रदेश है। जन सुविधा एवं सेना की सुविधा हेतु विभिन्न गतिविधयों के लिए जहां संयुक्त सर्वे की जरूरत है। जिला प्रशासन के अधिकारी एवं सैन्य अधिकारी संयुक्त सर्वे कर 03 सप्ताह के अन्दर शासन को रिपोर्ट दें, ताकि उन समस्याओं का उचित निदान करवाया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द बर्द्धन, लेफ्टिनेंट जनरल जे.पी. मैथ्यू, जीओसी उत्तर भारत एरिया, मेजर जनरल संजीव खत्री जीओसी उत्तराखण्ड सब ऐरिया, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव शैलेश बगोली, दिलीप जावलकर, विनोद कुमार सुमन, शासन एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
दून में जुटे देशभर के नेत्र सर्जन, राज्यपाल ने किया उत्तरा आईकॉन-2022 का शुभारंभ
देहरादून, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने दून मेडिकल कॉलेज परिसर में उत्तराखंड स्टेट ऑप्थलमोलॉजिकल सोसायटी के 18वीं उत्तरा आईकॉन-2022 कांफ्रेंस का शुभारंभ किया। पहले दिन लाइव सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की गई।
राज्यपाल ने देशभर से आए डॉक्टरों की सराहना की। कहा कि रिसर्च और तकनीक के बल पर चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम आए हैं। आंखों और दृष्टि का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है, जीवन में एक अहम भूमिका निभाती है। आंखों से संबन्धित समस्याएं भी दिन-प्रतिदिन बढती जा रही हैं। विशेषज्ञ डॉक्टर लोगों को जागरूक करें, साथ ही डाक्टर्स लोगों को नेत्र के लिए सावधानियां बताएं। कॉर्निया की बीमारियां, मोतियाबिंद और ग्लूकोमा के बाद होने वाली दृष्टि हानि और अंधापन के आदि बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करना जरूरी है, जिससे लोग इन बीमारियों से बच सके। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान के बारे में भी जागरूक करना चाहिए। इस दौरान निदेशक डा. आशुतोष सयाना, आयोजन चैयरमेन डा. युसुफ रिजवी और सचिव डा. सुशील ओझा, लाइव सर्जरी चैयरमेन डा. गौरव लूथरा, सोसायटी अध्यक्ष डॉ. हर्ष बहादुर, सचिव डॉ. सतांशु माथुर, डॉ. विनोद अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
“वैली ऑफ वर्ड्स” का छठा संस्करण 12 नवंबर से दून में होगा, सरकार के सूचना एवं संस्कृति विभाग भी होंगे सहयोगी
देहरादून, आगामी 12-13 नवंबर को देहरादून में वैली ऑफ वर्ड्स का छठा संस्करण आयोजित किया जाएगा। यह पहला अवसर है जब उत्तराखंड सरकार के सूचना एवं संस्कृति विभाग भी इस आयोजन में सहयोगी होंगे। वैली ऑफ वर्ड्स में इस बार 100 लेखक, 40 सेशन और 10 किताबों का विमोचन आकर्षण होगा।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार एवं सेवानिवृत्त आईएएस संजीव चोपड़ा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वैली ऑफ वर्ड्स का शुभारंभ उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। 13 नवंबर को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि बीते 5 वर्षों से लगातार यह आयोजन देहरादून में हो रहा है। इस बार मुख्यमंत्री की सहमति के बाद उत्तराखंड सरकार भी इसमें भागीदार है। उन्होंने कहा कि वैली ऑफ वर्ड्स के दौरान उत्तराखंड की फिल्म नीति को लेकर भी चर्चा होगी। वर्तमान में इस नीति को लेकर सुझाव आमंत्रित किये गए हैं। विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने कहा कि एक दो माह के अंदर फिल्म नीति को फाइनल कर लिया जाएगा। अभी तक आउटडोर शूटिंग पर ही फोकस होता था लेकिन अब प्रयास है कि फिल्म से जुड़ा हर पहलू मसलन लेखन, फोटोग्राफी, सिनेमेटोग्राफी इत्यादि यहीं पर हो।
वैली ऑफ वर्ड्स के दौरान विभिन्न गतिविधियां जैसे नृत्य प्रस्तुति, मंत्रणा कार्यक्रम भी होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि देहरादून के वैली ऑफ वर्ड्स को जल्द से जल्द देश के सर्वश्रेष्ठ लिटरेचर फेस्टिवल के तौर पर पहचान मिले। इसके अलावा इस कार्यक्रम के दौरान रूसी एवं इसरायली किताबों पर भी चर्चा की जाएगी।
यूनिसन सेंट्रियो मॉल का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
देहरादून, न्यू कैंट रोड पर स्थित यूनिसन सेंट्रियो मॉल का उद्घाटन आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया। उन्होंने मॉल के सफल शुभारंभ के लिए पूरे यूनिसन ग्रुप को शुभकामनाएं दी।
नवनिर्मित मॉल के शुभारंभ के अवसर पर समारोह की शुरुआत नरसिम्हा कवच यज्ञ से हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा रिबन काट कर मॉल का उद्घाटन किया गया। इसके बाद इस्कॉन कृष्णा कॉन्शियसनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसका संचालन इस्कॉन भक्तों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध भारतीय लाइफस्टाइल कोच, महंत, आध्यात्मिक गुरु और इस्कॉन द्वारका के उपाध्यक्ष, अमोघ लीला प्रभु भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए, यूनिसन ग्रुप के मालिक, अमित अग्रवाल ने कहा, “हम देहरादून शहर में अपने मॉल एवं एंटरटेनमेंट सेंटर की शुरुआत करने के लिए हुए बहुत उत्साहित हैं। सेंट्रियो अपनी तरह का एक अनूठा मॉल है जो यहां के शहरवासियों और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए खरीदारी और मनोरंजन का एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। इस मॉल की स्थापना के माध्यम से यूनिसन ग्रुप का लक्ष्य उत्तराखंड के युवाओं को लगभग 3000 से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इसके अतिरिक्त, यह मॉल उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देगा, और साथ ही राज्य के राजस्व में योगदान भी करेगा।”
आगे बताते हुए, अमित ने कहा, “आगंतुकों को अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करने के लिए सेंट्रियो मॉल को बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। मॉल के बाहरी हिस्से को काफी खुल्ला रक्खा गया है और यहाँ कई उच्च स्तरीय कैफ़े और रेस्टोरेंट भी हैं जो दून वासियों को शहर में पहली बार देखने को मिलेंगे। सेंट्रियो मॉल के ज़रिये हमारा लक्ष्य प्रत्येक ग्राहक को रोज़ाना कुछ न कुछ अनोखा पेश करना है। आने वाले कल में हम यहाँ रोमांचक कार्यक्रमों और उत्सवों की मेजबानी भी करेंगे, और इस मॉल को देहरादून का अप्रतिम मनोरंजन केंद्र बनाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।”
सभा को संबोधित करते हुए, इस्कॉन द्वारका के उपाध्यक्ष, अमोघ लीला प्रभु ने कहा, “प्रतिभा, अच्छा रवैया, सही चरित्र और आशीर्वाद एक व्यक्ति के जीवन में सफलता हासिल करने के लिए अहम् तत्व हैं। इन सभी तत्वों में आशीर्वाद की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।”
शहर के बीचों बीच स्थित, सेंट्रियो मॉल 4.5 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में बना हुआ है, जिसमें 500 से अधिक कारों की पार्किंग की व्यवस्था है। यहाँ 100 से अधिक प्रमुख ब्रांड देखने को मिलेंगे, जिनमें शॉपर्स स्टॉप, स्टारबक्स, स्मोक हाउस डेली, कैरेटलेन, मार्क्स एंड स्पेंसर, टाइम ज़ोन फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर, पांच-स्क्रीन वाला पीवीआर मल्टीप्लेक्स, फिटनेस क्लब, और कई रेस्टोरेंट व मनोरंजन के विकल्प शामिल हैं।
विधायक विनोद चमोली ने किया सरकार की उपलब्धि का बखान
देहरादून, बीजेपी महानगर में हुई प्रेस वार्ता में धर्मपुर क्षेत्र के विधायक विनोद चमोली ने सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। विधायक विनोद चमोली ने कहा कि हलिया हरिद्वार पंचायत चुनाव में बीजेपी ने जिस तरह से क्लीन स्वीप किया है उसे पता चलता है कि राज्य के जनता बीजेपी सरकार के कार्यों पर मोहर लगा रही है। यूकेएसएसई घोटाले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घोटालेबाज अधिकारियों को जेल पहुंचाया है। हाकम सिंह प्रकरण पर 42 लोगों को चार्ज दी है। परदेश में कई लोगों पर गैंगस्टर लगाया गया है। इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगी है और जनता का सरकार पर विश्वास बढ़ा है। प्रेस वार्ता ने कार्यालय प्रभारी विनोद शर्मा, मीडिया प्रभारी राकेश उनियाल आदि मौजूद रहे।
स्वदेशी मेला 14 से 22 अक्टूबर 2022 तक दून में होगा आयोजित, मेले में पहाड़ी उत्पादों को मिलेगी नई पहचान
देहरादून, पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच सात दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन करेगा। जिसमें 13 जनपदों के स्व उद्यमी , स्वयं सहायता समूह सहित अन्य प्रांतों के सम्बंधित विधाओं का आना सुनिचित हुआ हे। स्वदेशी जागरण मंच के महामंत्री ललित मोहन जोशी एवं प्रांत संयोजक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एवं उत्तराखंड में स्वदेशी मेला 14 अक्टूबर 2022 से 22 अक्टूबर 2022 तक भाजपा कार्यालय मैदान 6 नंबर पुलिया रिंग रोड़ देहरादून में आयोजित किया जाएगा।
जिसका उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट जी करेंगे। स्वदेशी मेले का समापन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास द्वारा किया जायेगा। प्रत्येक दिन स्वदेशी मेले के कार्यक्रम में सरकार के सम्मानित कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल सहित विभिन्न छेत्रों के गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
स्वदेशी मेले में स्वरोजगार, उत्तराखंड की संस्कृति स्थानीय एवं पहाड़ी उत्पादकों के समान के स्टॉल लगाए जाएंगे तथा स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा।तथा युवाओं में बढ़ते नशे की लत को दूर करने हेतु जनजागरुकता अभियान युवा संवाद एवं नुकड़ नाटकों के माध्यम से किया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त समाज का निर्माण करना होगा।
इस श्रंखला में स्वच्छता, नशा मुक्त उत्तराखंड स्वरोजगार, योग, महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे मेले में मनोरंजन हेतु खेल खिलौनों की दुकानें एवं जादूगर का कार्यक्रम भी रखा जाएगा इसके अलावा झूले और मिकी माउस भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले में बच्चों के लिए मनोरंजक खेल के अलावा लोकसंस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का प्रतिदिन आयोजन होगा। उन्होंने चिंता जताई कि पर्वतीय क्षेत्र में स्वरोजगार का न होना पलायन को बढ़ावा दे रहा है।
पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा तो स्थानीय लोग स्वरोजगार से जुड़ेंगे। प्रेस वार्ता के दोरन वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री विशंबर नाथ बजाज ,धर्मेंद्र चौहान राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रिन्स यादव महिला, स्वावलंबी भारत अभियान के महिला समन्वयक प्रीति शुक्ला , प्रांत समन्वयक दरबान सिंह , प्रचार प्रमुख आधार वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे |
Recent Comments