Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowसीटू और किसान सभा ने भारत बचाओ रैली निकाली, ट्रेड यूनियन ने...

सीटू और किसान सभा ने भारत बचाओ रैली निकाली, ट्रेड यूनियन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

देहरादून, ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर सीटू और किसान सभा ने भारत बचाओ रैली निकाली। इस रैली में मजदूर-किसान और छात्र के साथ महिलाएं भी शामिल हुईं। उन्होंने 13 सूत्रीय मांग को लेकर एसडीएम के जरिये राष्ट्रपति को ज्ञापन भिजवाया।
सीटू अध्यक्ष राजेंद्र नेगी के नेतृत्व में लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीटू दफ्तर से कलक्ट्रेट तक रैली निकाली। कृषि सुधार कानून वापस लेने, गैर आयकर परिवारों के खातों में 7500 रुपये डालने, हर व्यक्ति को 10 किलो मुफ्त राशन, मनरेगा में 600 रुपये के हिसाब से 200 दिन का रोजगार, जरूरी वस्तुओं के बढ़े दाम घटाने, टोल टैक्स पर लगाम, श्रमिकों की छंटनी रोकने, मजदूरों की समस्याओं का समाधान, न्यूनतम मजदूरी तय करने, पेंशन सुविधा, बजट का छह फीसदी स्वास्थ्य पर खर्चने, मुफ्त वैक्सीनेशन, गन्ना किसानों को बकाया भुगतान, डोईवाला शुगर मिल का निजीकरण रोकने, गुप्तकाशी-सोनप्रयाग हाईवे पर अनियमितता की जांच, बाढ़ से सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की गई। इस मौके पर मंत्री लेखराज, किशन गुनियाल, सुरेंद्र सिंह सजवाण, गंगाधर नौटियाल, शिवप्रसाद देवली, दलजीत सिंह, कमरुद्दीन, नितिन मलेठा, हिमांशु चौहान, इंदू नौडियाल, नुरैशा अंसारी, भगवंत पयाल, रविंद्र नौडियाल, राजेंद्र पुरोहित, अनंत आकाश, पुरुषोत्तम बडोनी, सतीश धौलाखंडी, याकूब अली, जाहिद अंजुम, हाजी मीरहसन, सुरेंद्र राणा, बलबीर सिंह, इंद्रजीत सिंह, हरबंश, मेहताब अली, संजय पुंडीर, देव सिंह, उमेश वोरा, उमा नौटियाल, मोनिका, चित्रा, लक्ष्मी पंत, माला गुरुंग, सुधा देवली, रजनी गुलेरिया, मनोज कुंवर शामिल रहे।

ट्रेड यूनियन ने सीएम को भेजा ज्ञापन

देहरादून, अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने सीएम पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने श्रमिकों की लंबित समस्याओं के निस्तारण के साथ गरीब वर्ग को राहत पहुंचाने की अपील की। जिलाध्यक्ष अश्विनी त्यागी बोले, उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार श्रम कानूनों में बदलाव कर रही है। संसद में चर्चा के बिना बिल पास करा दिया गया। महंगाई से मजदूर वर्ग के लिए जीवन यापन करना कठिन हो गया है। कोविड की मार झेल रहे लोग रोजगार के लिए भटक रहे हैं। गरीबों के लिए वैक्सीन का प्रबंध नहीं हो पाया है।

मसूरी में श्रमिक संगठनों ने धरना-प्रदर्शन किया

मसूरी, अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की मसूरी शाखा ने सोमवार को भगत सिंह चौक पर श्रमिकों की समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। सीएम को ज्ञापन भेजकर कहा गया कि उत्तराखंड में जो होटल पंजीकृत नहीं हैं, उनके श्रमिकों को भी छह माह तक आर्थिक मदद मिले। अधिसूचित उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों का न्यूनतम वेतन बढाकर 21 हजार किया जाए। कोविड काल में श्रमिकों का रुका वेतन दिलवाया जाए। जिन श्रमिकों की कोविडकाल में मौत हुई, उनके परिवारों को मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर एटक अध्यक्ष आरपी बडोनी, भाकपा सचिव देवी गोदियाल, सतीश कुमार, जगदीश उनियाल, केदार चौहान, कमल भंडारी, पूरण नेगी, अनूप कोठारी, बलदेव सिंह, सत्येश्वर बडोनी, मंगल सिंह, संजय टम्टा, सलीम अहमद मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments