हरिद्वार( कुलभूषण) , आईसीएआई की हरिद्वार शाखा ने अपना 10वां स्थापना दिवस नमामि गंगे रिसॉर्ट, शिवपुरी में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सीए गिरीश मोहन चेयरमैन ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक पल है जो हमारी शाखा की यात्रा को दर्शाता है, जो 9 फरवरी 2016 को शुरू हुई थी।
इस अवसर पर, मैनेजिंग कमिटी द्वारा अपनी पूर्व प्रबंधन समितियों का धन्यवाद दिया गया, जिन्होंने शाखा को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व और समर्पण ने हमें आज की ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
इस अवसर पर सीए अतुल जिंदल, सीए पंकज गर्ग, सीए अनिल जैन, सीए प्रबोध जैन, सीए हरि रतूरी, सीए चंद्र शेखर, सीए अनkit वर्मा, सीए विकास खन्ना, सीए सुमित शर्मा, सीए अर्पित वर्मा, सीए विभोर शर्मा, सीए सारिका अग्रवाल और सीए गिरीश मोहन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
हरिद्वार ब्रांच ने 10 वर्षों की यात्रा को दर्शाते हुए एक सोवेनियर का विमोचन भी किया।
सीए गिरीश मोहन और उनकी टीम ने नवनिर्वाचित मैनेजिंग कमिटी वर्ष 2025-29 का भी स्वागत किया।
इस अवसर पर सीए अंकित वर्मा द्वारा एफसीआरए के बारे में सदस्यों का ज्ञान वर्धन किया गया और सीए वासु अग्रवाल ने बजट 2025 पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सीए अनिल वर्मा, सीए चित्रा नाहटा, सीए राकेश, सीए प्रखर, सीए योगेश सचदेवा, सीए शिवेश गोयल, सीए प्रशांत गोयल, सीए योगेश भाथीजा, सीए अंकुर अग्रवाल, सीए अरुण दुबे, सीए ऋषभ, सीए शशांक, सीए रंजीत तिब्रेवाल, सीए राजन बिष्ट सहित कई अन्य प्रतिष्ठित सदस्य मौजूद थे।
विधायक मदन कौशिक ने कुली यूनियन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य को
दिलवाई शपथ
हरिद्वार( कुलभूषण) रेलवे स्टेशन कुली यूनियन का सर्व समिति से चुनाव हुआ जिसमें किशन सिंह को अध्यक्ष एवं अनीस अहमद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष निजाम अहमद को महामंत्री राम मूरत को भी महामंत्री बनाया गया जिसमें हरिद्वार को कोषाध्यक्ष द्वितीय कोषाध्यक्ष हितेश कुमार को बनाया गया ओर संगठन मंत्री अतीक अहमद को ओर कार्यकारिणी सदस्य चंद्र शेखर हाजी शामी,इमामी, कल्लू यादव, गुलज़ार, शब्बीर कुमार धनंजय सिंह सुनील कुमार,विजय पंडित को विधायक माननीय मदन कौशिक ने शपथ दिलवाई इस मौके पर नवनिर्वाचित मेयर श्रीमती किरण जैसल वरिष्ठ नेता भाजपा सुभाष चन्द्र ओर Nrmu के सहायक सचिव श्री दुर्गेश खन्ना भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे मंच का संचालन वृष भाजपा नेता राजू मनोज ने किया इस मौके पर विधायक मदन कौशिक ने और किरण जैसल ने अपने उद्बोधन में कहा तिकुलियों की जो भी समस्याएं होंगी चाहे वह स्टेशन पर चल रही बैटरी रिक्शा संबंधित हो चाहे कुलियों के कुली शेड के लिए हो उन सभी समस्या का समाधान भारत सरकार के माननीय रेल मंत्री कोई इस बारे में जानकारी देकर इन समस्याओं का समाधान करवाएंगे सभी ने कुली भाइयों नेआए हुए अतिथियों का राजस्थान की पगड़ी पहनकर एवं मेयर को शॉल उड़ाकर स्वागत किया
Recent Comments