‘उत्तराखण्ड़ में जलस्रोतों, धाराओं व नदियों के पुनर्जीवीकरण के सम्बन्ध में जिलों से एक्शन प्लान प्राप्त ना होने पर सख्त नाराजगी’
देहरादून, उत्तराखण्ड़ में जलस्रोतों, धाराओं व नदियों के पुनर्जीवीकरण के सम्बन्ध में जिलों से एक्शन प्लान प्राप्त ना होने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को एक सप्ताह की डेडलाइन दी है। विषय की गम्भीरता को देखते हुए सीएस ने जिलाधिकारियों को इस कार्य हेतु जिलें में तत्काल एक पूर्णकालिक समर्पित जलागम नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को तत्काल तीन दिन के भीतर जिला स्तरीय Spring and river rejuvenation authority (SARRA) की बैठक लेने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को इस अभियान से प्रमुखता से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। सीएस ने अपर मुख्य सचिव वित्त को निर्देश दिए कि विभिन्न माध्यमों जैसे मनेरगा, नाबार्ड, कैम्पा, पीएमकेएसवाई से जलस्रोतों व नदियों के पुनर्जीवीकरण हेतु फण्डिंग यूटिलाइजेशन के सम्बन्ध में बैठक करने हेतु पत्र जारी किया जाए। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने बुधवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को राज्य के जलस्रोतों, नदियों, सहायक नदियों, धाराओं के पुनर्जीवीकरण हेतु जिलावार योजना के स्थान पर Holistic and Integrated पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य में जल संरक्षण के सम्बन्ध में आज की महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को जल संरक्षण अभियान 2024 के तहत प्रत्येक ब्लॉक में 10 Critical सूख रहे स्प्रिंग तथा जिलें में 20 Critical सूख रहे जलधाराओं/सहायक नदियों के चिन्हीकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक जिले में दीर्घ अवधि के योजना के तहत एक नदी के पुनर्जीवीकरण की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने मैदानी जिलों में सूख चुके तालाबों के चिन्हीकरण एवं पुनर्जीवीकरण के एक्शन प्लान पर भी कार्य के करने के निर्देश दिए हैं।
मिस रेडिएंट स्किन और ब्यूटीफुल हेयर सब-कांटेस्ट का हुआ आयोजन
देहरादून, सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से आयोजित कमल ज्वेलर्स- ब्लेंडर्स प्राइड मिस उत्तराखंड-2024 के मिस रेडियंट स्किन और मिस ब्यूटीफुल हेयर सब कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर मॉडल्स ने आकर्षक ड्रेसेस पहन कर कैट वॉक की।
सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से बुधवार को सुभाष रोड स्थित जेबीसीसी लाउंज में आयोजित इस सब कांटेस्ट में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सब कांटेस्ट का रिजल्ट ग्रैंड फिनाले के दिन ही घोषित किया जाएगा।
इन सब कांटेस्ट में प्रतिभागियों ने आकर्षक हेयर स्टाइल बनाया हुआ था । साथ ही उन्होंने जजेज के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान देहरादून सहित हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी और रुड़की की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशन्स के डायरेक्टर और आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि प्रतिभागियों की लगातार ग्रूमिंग के बाद ही फिनाले का आयोजन होगा। बताया कि कांटेस्ट कमल ज्वैलर्स और ब्लेंडर्स प्राइड की ओर से प्रेजेंट किया जा रहा है।आयोजकों ने बताया कि हयात सेंट्रिक, न्यू इरा फ़ोटो स्टूडियो और इंस्पिरेशन पीआर की ओर से इवेंट में विशेष सहयोग किया जा रहा है। कांटेस्ट की पूरी कोरियोग्राफी जेश पुष्कर सोनी और स्टाइलिंग अदिति की ओर से की जा रही है।
इस मौके पर जेबीसीसी के डायरेक्टर जावेद, फैशन डिजाइनर मनु आहूजा, मेकअप एक्सपर्ट जाकिर जजेज की भूमिका में रहे।
उक्रांद नेता की कार को युवक ने कर दिया आग के हवाले, घटना सीसीटीवी में कैद, केस दर्ज
हरिद्वार, यूकेडी और व्यापारी नेता की कार पर मंगल—बुधवार की रात एक युवक ने आग लगा दी। आग लगने से कार पूरी तरह से जल गई। नेता ने शहर कोतवाली में खड़खड़ी निवासी युवक के खिलाफ नामजद शिकायत की है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि कार में रंजिश के चलते आग लगाई गई।
उत्तराखंड क्रांति दल के व्यापार प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने शिकायत कर बताया कि वह अपने घर के बाहर अपनी कार खड़ी करते हैं। बुधवार की सुबह करीब ढाई बजे उनकी कार पर एक युवक ने आग लगा दी। आरोप है कि कार पर आग खड़खड़ी निवासी युवक ने लगाई दी। घटना का पता सुबह चला।
सीसीटीवी में देखने के बाद मालूम हुआ कि खड़खड़ी निवासी युवक ने पेट्रोल छिड़ककर कार पर आग लगाई थी। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ दिनों से सुमित से रंजिश रखे हुए था। इधर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
Recent Comments