Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे टनल घटना स्थल पर 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे टनल घटना स्थल पर 

उत्तरकाशी (डॉक्टर उनियाल) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्कयारा हुई टनल दुर्घटना स्थल में पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों की संख्या की मुख्यमंत्री ने कहा कि रंग में फंसे मजदूरों को जल्द सुरक्षित निकलने सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव अभियान में जुटे अधिकारियों और विभिन्न एजेंसी को परस्पर बेहतर समन्वय और तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्य पूरी तेजी से चलाllने के निर्देश देते हुए कहा है कि अभियान के लिए बाहर से जिस तरह की भी सामग्री और विशेषज्ञता की आवश्यकता होगी उसे सरकार शीघ्र उपलब्ध करवाएगी l
मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों के लिए सभी संभव विकल्पों पर विचार किया जा रहा है बचाव कार्य के लिए बड़ी व्यास के ह्युम पाइप हरिद्वार और देहरादून से भेजे जाने की व्यवस्था कर दी गई है, मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि ईश्वर की कृपा और बचावअभियान में जुड़े लोगों के अथक प्रयासों के चलते अंग के अंदर फंसे मजदूरों को जल्दी सुरक्षित
निकाल लिया जाएगा l मुख्यमंत्री के साथ घटनास्थल पर स्थल पर निरीक्षण के लिए निरीक्षण के लिए आए गढ़वाल मंडल की आयु विनय शंकर पांडे ने भी राहत और बचाए कार्यों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से आवश्यक सामग्री की समय से प्रोक्योर करने की व्यवस्था कर ली जाए l

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments