देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में गढ़वाली फिल्म ‘यु कनु रिस्ता’ का टीजर लांच किया। यह फिल्म 17 फरवरी, 2023 को सिल्वर सिटी मॉल, देहरादून में रिलीज हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आशा व्यक्त की कि यह फिल्म उत्तराखण्ड के परिवेश, संस्कृति तथा सांस्कृतिक धरोहरों को सम्पूर्ण देश और विदेश में प्रचारित- प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। उन्होंने फिल्म की सफलता की कामना करते हुये पूरी टीम को बधाई दी।
फिल्म के निर्माता अंकित लक्की कंडियाल ने कहा कि डॉ. निशंक के उपन्यास ‘छूट गया पड़ाव’ पर बनी यह फिल्म एक शिक्षिका द्वारा अपनी एक असाध्य रोग से पीड़ित छात्रा के इलाज के लिये संघर्ष और सीमा पर शहीद हुये एक परिवार की कथा पर आधारित है, जो नारी सशक्तिकरण और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ उत्तराखण्ड की महान सैन्य परम्परा को दर्शाती हुई एक मार्मिक फिल्म है।
इस अवसर पर फिल्म के निर्माता अंकित लक्की कंडियाल, कार्यकारी निर्माता डॉ. बेचैन कंडियाल, निर्देशक गणेश वीरान, अभिनेता राजेश मालगुड़ी, फिल्म कलाकार राजेश नौगांई, दिव्यांशी कुमोला, संजय चमोली, हिमालय विरासत न्यास की अध्यक्ष आश्ना नेगी, फिल्म निर्देशक अशोक चौहान, निर्देशक महेश भट्ट, सुभाष भट्ट, बालकृष्ण चमोली एवं अजय बिष्ट सहित अनेक फिल्मी कलाकार उपस्थित थे।
‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ योजना के विजेताओं को वितरित किये गए पुरस्कार
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड सरकार की बिल लाओ, ईनाम पाओ योजना के विजेताओं को सोमवार को पुरस्कार वितरित किए गए। राज्य कर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को माह नवंबर व दिसंबर 2022 के विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया गया।
सहायक आयुक्त राज्य कर श्यामदत्त शर्मा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि योजना का मुख्य उद्देश्य आम लोगों/उपभोक्ताओं को खरीददारी पर बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि व्यापारी को बिल जारी करने की प्रवृत्ति को समाप्त करने तथा राजस्व में वृद्धि हेतु राज्य सरकार द्वारा यह योजना लाई गई है। उन्होंने बताया कि पुरस्कार विजेताओं में हरेंद्र सिंह को इयर पाॅड, कविता नौटियाल को स्मार्ट फोन, प्रदीप सिंह को स्मार्ट फोन एवं इयर पाॅड, लाल बाबू शाह को इयर पाॅड तथा विपिन पुरोहित को स्मार्ट वाॅच पुरस्कार वितरित किए गए। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता को 200 रुपए से अधिक मूल्य के बिलों को BLIP APP पर अपलोड करना है। जिस पर प्रत्येक माह लाॅटरी के माध्यम से विजेताओं को चयन किया जाएगा तथा माह मार्च, 2023 में मेगा ड्राॅ निकाला जाएगा।
पिथौरागढ़-धारचूला मोटर मार्ग के संबंध में बीआरओ के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक, दिये दिशा निर्देश
पिथौरागढ़, जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में आयोजित पिथौरागढ़-धारचूला मोटर मार्ग के संबंध में बीआरओ के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित बीआरओ एग्जीक्यूटिव इंजीनियर परमजीत सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि नेशनल हाईवे पिथौरागढ़ से धारचूला के मध्य बंदरलिमा और धुसाखान शिव मंदिर नामक स्थान पर संकीर्ण मार्ग के चौड़ीकरण हेतु किये जा रहे पहाड़ कटिंग के कार्य में यातायात अधिक होने की वजह से कार्य करने में अड़चन आ रही हैं।
जिलाधिकारी व बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा पिथौरागढ़-धारचूला मार्ग पूर्वाहन 5:00 बजे से 9:00 बजे तक, पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक और अपराहन 4:30 से सायं 7:30 तक बंद रखने की संस्तुति प्रकट की गई जिसको 2 सप्ताह के भीतर लागू करने की सहमति जाहिर की गई। डीएम द्वारा बीआरओ एग्जीक्यूटिव इंजीनियर परमजीत सिंह को कटिंग कार्य में तेजी लाने और कटिंग कार्य में लगी पोकलैंड मशीन की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा मार्ग बंद करने से पूर्व रूट प्लान का प्रचार प्रसार किया जाए ताकि लोगों को रूट प्लान की जानकारी हो और लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके साथ ही आवागमन हेतु निर्धारित समय में ही आवाजाही करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी फिचांराम चौहान, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, एसडीएम सदर अनुराग आर्य, बीआरओ एग्जीक्यूटिव इंजीनियर परमजीत सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक जुकरिया, ईई पीडब्ल्यूडी, तहसीलदार कनालीछीना आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
चण्डी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट का अपर जिलाधिकारी ने किया भ्रमण
हरिद्वार, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल ने बुधवार को चण्डी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट हरिद्वार का भ्रमण किया। उन्होंने चण्डी देवी मंदिर में साफ-सफाई, आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की पेयजल, विद्युत्त, खानपान एवं विश्राम आदि की व्यवस्थाओं का व्यापक निरीक्षण किया।
श्री बीर सिंह बुदियाल ने मंदिर परिसर में लग रही दुकानों में से अवैध दुकानों को चिन्हित कर खाली करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये।
अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) ने तत्पश्चात मंदिर ट्रस्ट के आय-व्यय की गहन समीक्षा की।
इस अवसर पर सम्बन्घित अधिकारियों सहित मन्दिर ट्रस्ट के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
गौवंश के प्रति अपराध पर प्रभावी रोक लगाने एवं निराश्रित गौवंश की समस्या के निदान हेतु पशु कू्ररता निवारण समिति की बैठक का आयोजन
हरिद्वार, उत्तराखण्ड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र अन्थवाल की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में गौवंश के प्रति अपराध पर प्रभावी रोक लगाने एवं निराश्रित गौवंश की समस्या के निदान हेतु पशु कू्ररता निवारण समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 योगेश शर्मा ने निराश्रित गौवंश आदि के सम्बन्ध में विभिन्न बिन्दुओं के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में सर्वप्रथम जनपद में निराश्रित गौवंश के प्रति अपराध पर प्रभावी रोक लगाने एवं निराश्रित गौवंश की समस्या के निदान हेतु धरातल पर किये जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने अधिकारियों एवं उपस्थिति पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुये पूछा कि गायों के प्रति किस तरह के अपराध सामने आ रहे हैं, ज्यादातर घटनायें किस क्षेत्र में घटित हो रही हैं। इस पर अधिकारियों ने बताया कि भगवानपुर में इस तरह की घटनायें ज्यादा सामने आ रही हंै। बैठक में पुलिस के अधिकारियों ने यह भी बताया कि गौवंश आदि के सम्बन्ध में 62 केस दर्ज किये गये तथा 205 अभियुक्तों को जेल भेजा गया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी से अपील की कि गौवंश के प्रति अपराध की अगर कोई सूचना आपके पास आती है, तो सबसे पहले पुलिस को सूचना दें, क्योंकि कभी-कभी इस तरह के मामलों में अफवाह भी फैेलाई जाती है।
बैठक में गौवंश आदि को पकड़ने की व्यवस्था, उनके भरण-पोषण के लिये उपलब्ध कराई गयी धनराशि, आवारा पशुओं को शरण देने के लिये पशु शरणालय की स्थापना पर चर्चा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके ब्लाॅक में जहां कहीं पर पशु शरणालय बनाने के लिये जमीन है, तो उसे चिह्नित करें तथा आवारा पशुओं को लाने-ले जाने के लिये एक पशु वाहन का प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
समिति की बैठक में रूड़की स्थिति काजी हाउस पर अतिक्रमण के मामले का उल्लेख करते हुये समिति से जुड़े हुये पदाधिकारियों ने कहा कि काजी हाउस पर काफी समय से अवैध कब्जा किया गया है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने एमएनए रूड़की से तुरन्त दूरभाष के माध्यम से बात की तथा निर्देश दिये कि अगर काजी हाउस में अवैध कब्जा है, तो उसे तुरन्त हटाना सुनिश्चित करें। बैठक में जनपद में अवैध संचालित मांस की दुकानों का प्रकरण भी पदाधिकारियों के माध्यम से सामने आया। इस पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक अभियान चलाकर इस तरह की अवैध संचालित दुकानों के खिलाफ संख्त से सख्त कार्रवाई की जाये।
समिति की बैठक में आपरेशन कामधेनु के सम्बन्ध में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इसके तहत जनपद में 02 फरवरी,2023 से 31 मार्च,2023 तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरूआत झबरेड़ा से कर दी गयी है, जिसके अन्तर्गत जो पशु दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं, उनका उपचार किया जायेगा तथा पशुओं की टैगंग का कार्य भी किया जायेगा। बैठक में यह भी जानकारी दी गयी कि पशुओं के उपचार के लिये 1962 टोल फ्री नम्बर भी जारी किया गया है, जिस पर पशुओं के उपचार के सम्बन्ध में जानकारी दी जा सकती है।
समिति की बैठक में अध्यक्ष उत्तराखण्ड गौ सेवा आयोग श्री राजेन्द्र अन्थवाल ने गौसेवा, गौमाता, गाय के गोबर से बने विभिन्न उत्पाद आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में पालतू श्वान पशुओं के पंजीकरण, निराश्रित श्वान पशुओं का सर्वेक्षण, बधियाकरण व पशु जन्म दर नियंत्रण, शहरी, स्थानीय निकाय क्षेत्रों में गौवंशीय पशुओं का पंजीकरण आदि के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये।
इस मौके पर पशुओं के संरक्षण में निरन्तर कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं ने कई महत्वपूर्ण सुझाव-जैसे दुर्घटनाओं से बचाने के लिये गाय की सींग पर रिफ्लेक्टर लगाया जाना, हैल्प नम्बर जारी करना, गाय के गोबर से विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार किये जाने आदि से सम्बन्धित सुझाव प्रस्तुत किये।
बैठक के दौरान समिति के गैर सरकारी पदाधिकारियों का चुनाव भी सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें उपाध्यक्ष पद के लिये अश्वनी शर्मा, सचिव के लिये कुलदीप सूर्यवंशी, सदस्यों के लिये-श्री संजय गुप्ता, श्री राम गोपाल कंसल, सुश्री कंवलजीत कौर, बलराम कश्यप को नामित किया गया।
इस अवसर पर एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, सदस्य उत्तराखण्ड गौ सेवा आयोग श्री धर्मवीर सिंह गुसांई, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के0के0 गुप्ता, श्री कृष्णायन देशी गोरक्षा गोलोक धाम सेवा समिति गैण्डीखाता, भारतीय ग्राम्य विकास एवं गौरक्षार्थ न्यास झीबरहेड़ी, श्री गोपीनाथ जी गौशाला समिति ग्राम कालूबांस सहित सम्बन्धित संगठनों के पदाधिकारीगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला स्तरीय पार्किंग समिति की प्रथम बैठक आयोजित, पार्किंग के सम्बन्ध में हुआ विस्तृत विचार-विमर्श
हरिद्वार, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डे की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय पार्किंग समिति की प्रथम बैठक आयोजित हुई।
बैठक में स्थानीय स्तर पर पार्किंग की आवश्यकता का निर्धारण, पार्किंग हेतु भूमि स्थल का चयन, प्रस्तावित भूमि की मुख्य मार्ग से दूरी, पार्किंग की वास्तविक सम्भावित उपयोगिता, पार्किंग से स्थानीय नगर/जनपद की पार्किंग समस्या के निराकरण का आकलन, ऐसे विषयों प्रकरणो, जिन पर उच्च स्तर पर निर्णय लिये जाने की आवश्यकता होगी तथा वर्तमान में जनपद में पार्किंग की स्थिति आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बैठक में कहा कि शहर में जनसंख्या वृद्धि तथा व्यावसायिक एवं पर्यटन से सम्बन्धित गतिविध…
केंद्र पोषित कृषक उत्पादक संगठनों, एफपीओ की जिला स्तरीय निगरानी बैठक हुई आयोजित
पिथौरागढ़, जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में केंद्र पोषित कृषक उत्पादक संगठनों, एफपीओ की जिला स्तरीय निगरानी बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड अमित पाण्डेय द्वारा केंद्र पोषित कृषक उत्पादक संगठनों, एफपीओ के गठन एवं संवर्धन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी ने जिले के सभी 08 ब्लॉकों में गठित एफपीओ की गतिविधियों की समीक्षा की एवं सभी एफपीओ को रेखीय विभागों से मार्गदर्शन एवं विभागीय योजनाओं का लाभ एफपीओ एवं उसके सदस्यों को देने के निर्देश दिये ।
जिलाधिकारी ने सभी क्लस्टर.आधारित व्यावसायिक संगठनों ;सीबीबीओ को निर्देशित किया गया की वो अपने विषय विशेषज्ञों को फील्ड में भेज कर एवं कृषकों से वार्तालाप कर एफपीओ की यथार्थ व्यापार योजना बनाएँ एवं मार्केटिंग टाई अप की संभावनाएं तलाशें तथा एफपीओ की सदस्यता में वृद्धि करें ताकि केंद्र सरकार से अधिकतम इक्विटी अनुदान प्राप्त किया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी द्वारा सभी एफपीओ को केंद्र सरकार की एआई, पीएमएफएमई एवम एएचडीएफ योजनाओं का लाभ लेने के निर्देश भी दिए।
बैठक में पशुपालनए कृषि, मत्स्य,उद्यान विभागों के विभागाध्यक्ष केवीके से वैज्ञानिकए एवं सभी एफपीओ के सीईओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैंकों में ऋण आवेदनों को लंबित न रखा जाय, जिलाधिकारी ने बैंकर्स को दिये निर्देश
पिथौरागढ़, जिला स्तरीय पुनर्रीक्षण समन्वय समिति (डीएलआरसी) एवं जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बैंकर्स के साथ ऋण जमा अनुपात,सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजना के अंतर्गत ऋण वितरण एवं आरसेटी द्वारा किए जा रहे प्रशिक्षण कार्य आदि की समीक्षा की गई तथा बैंकर्स व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
वित्तीय वर्ष 2022-23 के तृतीय त्रैमास के ऋण जमा अनुपात की समीक्षा के दौरान लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष की तृतीय त्रैमास का ऋण जमा अनुपात 35.76 प्रतिशत है जो कि रिजर्व बैंक के मानक 40 प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष कम है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट की गई तथा बैंकर्स को ऋण जमा अनुपात बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
बैंकों द्वारा ऋण वितरण कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि बैंकों में ऋण आवेदनों को लंबित न रखा जाय। या तो आवेदनों को स्वीकृत किया जाए या फिर अस्वीकृत कर दिया जाए।
किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने संबंधी कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि निर्धारित वार्षिक लक्ष्य के अनुसार किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड तेजी से बनाये जायें। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी ऋतु टम्टा को निर्देश दिए कि दुग्ध संघ, पशुपालन, मत्स्य आदि विभागों द्वारा प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष बैंकों द्वारा कितने किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए हैं इसका ब्यौरा प्रतिमाह बैंकर्स से एकत्रित किया जाए ताकि पता चल सके कि बैंकों द्वारा प्रतिमाह कितने किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण वितरण कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लंबित ऋण आवेदनों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि इस योजना के अंतर्गत ऋण हेतु आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता शीघ्र ही अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकें।
आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के इच्छुक लोगों को हाउसकीपिंग, बढ़ई संबंधी कार्यों एवं यांत्रिक कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाए ताकि लोग इन कार्यों में दक्ष होकर स्वरोजगार से जुड़ सकें।
बैठक में आरसेटी से आए अधिकारीयों द्वारा आगामी प्रशिक्षण दिए जाने के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से विस्तारपूर्वक जानकारी मुख्य विकास अधिकारी को दी गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि जनपद में अधिक से अधिक किसानों को केसीसी से लाभान्वित किया जा सके इस हेतु जनपद के समस्त बैंक ब्रांच माहवार कैंप लगाकर कार्य करना सुनिश्चित करें।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल, डीडीएम नाबार्ड अमित पांडे, सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थे।
Recent Comments