देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सैनिक काॅलोनी, अम्बीवाला, देहरादून में 11वीं गढ़वाल रायफल्स के शहीद हवलदार राजेन्द्र सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने उनके परिवारजनों को सांतवना दी। उन्होंने कहा कि हवलदार राजेन्द्र सिंह के पार्थिव देह को ढ़ूढ़ने के लिए जवानों ने काफी मेहनत की। रक्षा मंत्री जी एवं सेनाध्यक्ष से भी इस संबंध में बात हुई थी। मुख्यमंत्री पहले भी हवलदार राजेन्द्र सिंह के पिता एवं पत्नी से मिले थे।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीद राजेन्द्र सिंह के परिवारजनों को अनुमन्य सहायता राशि दी जायेगी। उनकी पत्नी को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर राजकीय सेवा में नौकरी दी जायेगी।
इस अवसर पर विधायक हरवंश कपूर, गणेश जोशी, सहदेव सिंह पुण्डीर एवं सैन्य अधिकारियों ने हवलदार राजेन्द्र सिंह के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सेना की 11 गढ़वाल राइफल्स में तैनात शहीद हवलदार श्री राजेन्द्र सिंह नेगी का शव बुधवार देर शाम श्रीनगर से विशेष विमान से जौलीग्रांट लाया गया था. सुबह उनके देहरादून आवास पर अंतिम दर्शन के लिए स्थानीय लोग उमड़ पड़े | बता दें कि हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी बारामुला के गुलमर्ग इलाके से आठ जनवरी को ड्यूटी के दौरान फिसलकर पाकिस्तान की सीमा की तरफ गिर गए थे. सेना ने उन्हें शहीद घोषित कर दिया था. अब 15 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनका शव बरामद किया था और आज देहरादून में शहीद के शव को लोगों ने नमन् कर श्रदधांजलि दी |
Recent Comments